Har Ghar Tiranga: हर घर तिरंगा अभियान के तहत अमित शाह सहित कई नेताओं ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज, PHOTOS
भारत अपनी आजादी की 75वीं वर्षगांठ मना रहा है. ऐसे में आज से हर घर तिरंगा अभियान की शुरुआत हो चुकी है. ऐसे में अमित शाह ने भी अपनी पत्नी संग अपने आवास पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया.
भारत आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है. इसके तहत सभी भारतीयों को अपने घरों में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है. भारतीय स्वतंत्रता के 75 वें वर्ष को चिह्नित करने के लिए सभी पार्टियों के राजनीतिक दल झंडा फहरा रहे हैं. जिनकी फोटोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.
देश में आज से ‘हर घर तिरंगा’ अभियान की शुरुआत हो चुकी है. ऐसे में आज गृह मंत्री अमित शाह ने अपनी पत्नी सोनल शाह संग अपने आवास पर तिरंगा फहराया. शाह ने इस दौरान तिरंगे के साथ फोटो भी खिचवाई.
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने भी स्कूली छात्रों के साथ गुवाहाटी में, भारत की स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में झंडा फहराया. उन्होंने समारोह के हिस्से के रूप में आयोजित ‘प्रभात फेरी’ नामक ‘तिरंगा यात्रा’ में भाग भी लिया. इस दौरान सीएम ने असम की जनता से अपील की सभी लोग अपने-अपने घरों पर तिरंगा जरूर फहराएं और इस अभियान को सफल बनाएं
केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी ने भी ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत अपने आवास पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया. उन्होंने इस दौरान सबको स्वतंत्रता दिवस की बधाई भी दी. पीएम नरेंद्र मोदी ने अपील करते हुए कहा कि हर घर तिरंगा हमें उन विरों की याद दिलायेगा, जिन्होंने स्वतंत्र भारत के लिए एक ध्वज का स्वपन्न देखा था. उन्होंने कहा हम उन विरों के सपने को पूरा करने के लिए इस अभियान को सफल बनाएंगे.
केंद्र सरकार की ओर से ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के तहत ‘हर घर तिरंगा’ अभियान की शुरुआत की गई है. इसमें नागरिकों से भारत की आजादी के 75 वें वर्ष को चिह्नित करने के लिए अपने घर पर तिरंगा फहराने का आग्रह किया गया है. पिछले साल, केंद्र ने आजादी के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ पहल की घोषणा की थी.