22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Har Ghar Tiranga: जानें कहां-कहां फहरा सकते हैं तिरंगा, राष्‍ट्रीय ध्‍वज लगाने से पहले जान लें नियम

Har Ghar Tiranga: यदि आपके मन में भी तिरंगा फहराने की चाहत है और आप इसके लिए उचित जगह को तलाश कर रहे हैं तो आइए हम आपके कंफ्यूजन को दूर कर देते हैं.

Har Ghar Tiranga: इस साल देश आजादी की 75वीं सालगिरह मना जा रहा है. इस स्वतंत्रता दिवस (Independence Day 2022) को यादगार बनाने के लिए केंद्र की मोदी सरकार ने ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ (Azadi Ka Amrit Mahotsav) के तहत 13 से 15 अगस्त तक ‘हर घर तिरंगा’ (Har Ghar Tiranga) अभियान की घोषणा की है. यहां चर्चा कर दें कि देश की आजादी के 75वें सालगिरह के तहत ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ मनाया जा रहा है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से सोशल मीडिया पर प्रोफाइल तस्वीर में ‘तिरंगा’ लगाने की अपील की है. यदि आप भी 13 से 15 अगस्त तक अपने घर में तिरंगा फहराने और हर घर तिरंगा अभियान में हिस्सा बनने जा रहे हैं तो कुछ बातों को आपको ध्‍यान में रखने की जरूरत है. आइए हम आपको तिरंगे से जुड़ी कुछ खास बात आज बताते हैं…

Undefined
Har ghar tiranga: जानें कहां-कहां फहरा सकते हैं तिरंगा, राष्‍ट्रीय ध्‍वज लगाने से पहले जान लें नियम 4
तिरंगा फहराते वक्‍त रखें ये खास ध्‍यान

यदि आपके मन में भी तिरंगा फहराने की चाहत है और आप इसके लिए उचित जगह को तलाश कर रहे हैं तो आइए हम आपके कंफ्यूजन को दूर कर देते हैं. दरअसल, भारत सरकार ने हर घर तिरंगा अभियान में शामिल होने वाले लोगों को उन जगहों के बारे में खास जानकारी दी है, जहां आप तिरंगे को शान से फहरा सकते हैं. क्‍योंकि, हमारा तिरंगा, हमारा राष्ट्रीय ध्वज है जिसका अनादर भूल के भी नहीं करना चाहिए. इसलिए हमें इस बात का खास ध्यान रखना चाहिए कि हमारा तिरंगा सही तरीके से फहरे और उसका स्‍थान भी उचित रहे. तिरंगे को स्‍ट्रेट रखना चाहिए. इसे झुका नहीं होना चाहिए.

Also Read: Explainer : क्या है हर घर तिरंगा अभियान? जानिए 15 अगस्त और गणतंत्र दिवस के झंडोत्तोलन में अंतर
Undefined
Har ghar tiranga: जानें कहां-कहां फहरा सकते हैं तिरंगा, राष्‍ट्रीय ध्‍वज लगाने से पहले जान लें नियम 5
घर में यहां लगा सकते हैं तिरंगा

भारत सरकार द्वारा जो जानकारी दी गयी है उसके अनुसार देश के लोग अपने घर की बालकनी पर तिरंगा फहरा सकते हैं. आप अपने घर के दरवाजे पर भी तिरंगा लगाकर ‘हर घर तिरंगा अभियान’ में शामिल हों. इसके अलावा आप अपने घर की खिड़कियों पर भी तिरंगा लगा सकते हैं लेकिन तिरंगा को सावधानी से लगाएं. हमारा राष्ट्रीय ध्वज हमेशा ऊंचा रहना चाहिए. साथ ही झंडा फहराते समय इस बात का खास ध्यान रखें कि झंडे का भगवा रंग ऊपर, सफेद बीच में और हरा रंग नीचे होना चाहिए. कई बार ये देखने को मिला है कि कुछ लोग तिरंगे को उल्टा फहराते हैं, जिससे हमारे राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा का अपमान होता है.

Undefined
Har ghar tiranga: जानें कहां-कहां फहरा सकते हैं तिरंगा, राष्‍ट्रीय ध्‍वज लगाने से पहले जान लें नियम 6

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें