आजादी के 75 साल पूरे होने पर पूरे देश में तिरंगा रैली निकाली जा रही है. ‘तिरंगा यात्रा’ देशभक्ति, राष्ट्रीय गौरव और अपनेपन की भावना पैदा करने के लिए है. ऐसे में आज देश के विभिन्न राज्यों में बच्चों से लेकर बड़ों तक ने तिरंगा हाथ में लेकर रैली निकाली आइए नजर डालते हैं ‘तिरंगा यात्रा’ की कुछ तस्वीरों पर…
सूरत में बच्चों ने भारत की आजादी की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में सड़कों पर तिरंगा यात्रा में भाग लिया. सभी ने इस दौरान अपने शरीर पर तिरंगा बनाया हुआ था और हाथों में कई मीटर लंबा झंडा पकड़, भारत माता की जय के नारे लगा रहे थे.
75वें स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर लाल किला पूरी तरह सजकर तैयार हो गया है. सभी जगह झंडा दिखाई दे रहा है. वहीं लाल किले के आसपास सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. आपको बता दें कि अमृत महोत्सव के तहत राष्ट्र की एकता को मजबूती प्रदान करने के लिए हर घर तिरंगा मानाने की अपील की गई है. इस कार्यक्रम के तहत 13 से 15 अगस्त तक जनभागीदारी से घरों के ऊपर तिरंगा फहराया जाएगा और सरकारी एवं निजी प्रतिष्ठान भी इसमें शामिल होंगे.
बीकानेर में हर घर तिरंगा अभियान के तहत स्कूली बच्चों ने आज धवजारोहण किया. इस दौरान उन्होंने कई सांस्कृतिक कार्यक्रम किए और देश के वीर जवानों को याद किया गया.
अहमदाबाद में भारत की आजादी की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ समारोह में राष्ट्रीय ध्वज धारण करने वाले लोग भाग लेते हैं.
भारत की आजादी की 75वीं वर्षगांठ के दौरान कलाकारों ने ‘तिरंगा यात्रा’ निकाली. सभी ने इस दौरान हाथों में तिरंगा लिए दिखाई दिए. कलाकारों ने देश भक्ति गानों पर डांस भी किया.
आपको बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी के आह्वान पर पूरे देश में 15 अगस्त आजादी का पर्व आजादी अमृत महोत्सव के नाम से मनाया जा रहा है. इस अभियान के तहत केंद्र सरकार ने देशवासियों से अपने घरों में तिरंगा फहराने की अपील की है. तिरंगा अभियान को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी ने अपील करते हुए कहा कि हर घर तिरंगा हमें उन विरों की याद दिलायेगा, जिन्होंने स्वतंत्र भारत के लिए एक ध्वज का स्वपन्न देखा था. उन्होंने कहा हम उन विरों के सपने को पूरा करने के लिए इस अभियान को सफल बनाएंगे.