हरभजन सिंह अब राजनीति की पिच पर चौके-छक्के जड़ सकते हैं, सिद्धू के फोटो ट्वीट के बाद अटकलों का बाजार गर्म
ऐसा पहली बार ऐसा नहीं है कि क्रिकेटर हरभजन सिंह के राजनीति में आने को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं. इससे पहले भी मीडिया में इस तरह की खबरें आई थीं कि वे भाजपा में शामिल होने जा रहे हैं.
नई दिल्ली : क्रिकेट के दिग्गज स्पिनरों में शुमार हरभजन सिंह अब राजनीति की पिच पर चौके-छक्के जड़ते नजर आ सकते हैं. ऐसा इसलिए कहा जा रहा है, क्योंकि बुधवार को पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह द्वारा हरभजन सिंह के साथ एक फोटो ट्वीट करके अटकलों के बाजार को गर्म कर दिया है. ट्विटर पर शेयर किए गए तस्वीर के साथ पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने एक कैप्शन भी लिखा है, ‘संभावनाओं से भरी तस्वीर, चमकते सितारे भज्जी के साथ.’
पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू की ओर से ट्विटर पर शेयर किए गए तस्वीर में हरभजन सिंह मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं, जबकि सिद्धू खुद शॉल ओढ़े उनके साथ खड़े हैं. इस फोटो के साथ में सिद्धू ने अंग्रेजी में कैप्शन लिखा है, ‘पिक्चर लोडेड विद पॉसिबिलिटीज… विद भज्जी द शाइनिंग स्टार.’ उनके इस ट्वीट के बाद अटकलें यह लगाई जा रही हैं कि हरभजन सिंह अब कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं.
Picture loaded with possibilities …. With Bhajji the shining star pic.twitter.com/5TWhPzFpNl
— Navjot Singh Sidhu (@sherryontopp) December 15, 2021
हालांकि, ऐसा पहली बार ऐसा नहीं है कि क्रिकेटर हरभजन सिंह के राजनीति में आने को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं. इससे पहले भी मीडिया में इस तरह की खबरें आई थीं कि वे भाजपा में शामिल होने जा रहे हैं. हालांकि, बाद में खुद हरभजन सिंह ने उसे अफवाह बताकर अटकलों पर विराम लगा दिया था.
अब जबकि पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने फोटो ट्वीट करके अटकलों के बाजार को एक बार फिर गर्म कर दिया गया है, तो कहा यह भी जा रहा है कि राजनीति में आने से पहले हरभजन सिंह को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेना होगा.
इसके साथ ही, मीडिया की खबरों में यह भी चर्चा की जा रही है कि राजनीति में आने के बाद न केवल उन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेना होगा, बल्कि क्रिकेट के छोटे फॉर्मेट आईपीएल से भी नाता तोड़ना होगा.
Also Read: हरभजन सिंह के दिल में बसते हैं सुपर स्टार रजनीकांत, क्रिकेटर ने जन्मदिन पर दिया खास उपहार
हालांकि, करीब 41 साल के क्रिकेटर हरभजन सिंह ने अभी क्रिकेट से संन्यास नहीं लिया है. हालांकि, मीडिया में इस बात की भी चर्चा की जा रही है कि आईपीएल के अगले सीजन में उन्हें किसी फ्रेंचाइजी से सपोर्टिंग स्टाफ के तौर पर जुड़ सकते हैं.