‘…ऐसे लोगों को अब चप्पल से पीटना चाहिए’, कांग्रेस विधायकों के इस्तीफा से भड़के हार्दिक पटेल
Hardik Patel, Gujarat Rajya Sabha polls : राज्यसभा चुनाव से ठीक पहले गुजरात में कांग्रेस के कई विधायकों ने इस्तीफा दे दिया है जिससे पार्टी को नुकसान होने की संभावना जतायी जा रही है. इससे भड़के कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल ने कहा कि मैं मानता हूं कि जो लोग जनता के साथ द्रोह करके, पैसों के लालच में, शाम-दाम-दंड-भेद की वजह से गए हैं, ऐसे लोगों को जनता को अब चप्पलों से पीटना चाहिए.
राज्यसभा चुनाव से ठीक पहले गुजरात में कांग्रेस के कई विधायकों ने इस्तीफा दे दिया है जिससे पार्टी को नुकसान होने की संभावना जतायी जा रही है. इससे भड़के कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल ने कहा कि ‘मैं मानता हूं कि जो लोग जनता के साथ द्रोह करके, पैसों के लालच में, शाम-दाम-दंड-भेद की वजह से गए हैं, ऐसे लोगों को जनता को अब चप्पलों से पीटना चाहिए.’ ऐसी खबरें हैं कि ये विधायक अब भाजपा का दामन थाम सकते हैं.
Main maanta hoon ki jo log janta ke sath droh kar ke, paison ke laalach mein, saam-daam-dand-bhed ki wajah se gaye hain, aise logon ko, janta ko ab chappalon se peetna chahiye: Congress leader Hardik Patel on media reports about party MLAs joining BJP #Gujarat (06.06.2020) pic.twitter.com/28UKjIrjNJ
— ANI (@ANI) June 7, 2020
आगामी 19 जून को होने वाले राज्यसभा चुनावों से पहले गुजरात में अपने तीन विधायकों के इस्तीफे से परेशान कांग्रेस ने शनिवार को अपने कई विधायकों को उनके विधानसभा क्षेत्रों के नजदीक रिसॉर्ट तथा बंगलों में भेज दिया है ताकि कोई उन तक पहुंच न सके. आपको बता दें कि कांग्रेस के अक्षय पटेल और जीतू चौधरी ने तीन जून को इस्तीफे दिये थे, वहीं ब्रजेश मेरजा ने पांच जून को पार्टी छोड़ दी थी. इसके बाद 182 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस सदस्यों की संख्या 65 रह गयी है. हालांकि सदन की प्रभावी संख्या इस समय 172 है क्योंकि दस सीटें अदालतों के मामलों तथा इस्तीफों के कारण खाली हैं.
Also Read: अमित शाह की वर्चुअल रैली के पहले बिहार में चढ़ा सियासी पारा, पोस्टर वॉर की हुई शुरूआतकांग्रेस प्रवक्ता मनीष दोशी ने बताया कि उत्तर गुजरात के अनेक पार्टी विधायकों को बनासकांठा जिले में अंबाजी के पास एक रिसॉर्ट में भेजा गया है, वहीं दक्षिण तथा मध्य गुजरात के विधायकों को आणंद में निजी बंगलों में भेजा गया है. उन्होंने बताया कि सौराष्ट्र क्षेत्र के विधायकों को राजकोट के एक रिसॉर्ट में रहने को भेजा गया है. दोशी के अनुसार, पार्टी आलाकमान ने विधायकों को अपने काम पूरे करने के बाद शनिवार को आणंद, अंबाजी तथा राजकोट के रिसॉर्टों में पहुंचने को कहा था. वे अपने विधानसभा क्षेत्रों की जोन वार स्थिति के आधार पर इन रिसॉर्ट में पहुंच रहे हैं. इनमें से कई पहुंच चुके हैं और बाकी जल्द पहुंच जाएंगे.
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि पार्टी के वरिष्ठ नेता विधायकों से बातचीत करेंगे और मौजूदा स्थिति तथा आगामी राज्यसभा चुनावों पर चर्चा करेंगे. दोशी ने कहा कि ये विधायक गुजरात में राज्यसभा की चार सीटों के लिए 19 जून को होने वाले चुनाव के दिन तक इन रिसॉर्ट में रह सकते हैं. इससे पहले कांग्रेस ने मार्च में अपने विधायकों को जयपुर के एक रिसॉर्ट में भेजा था. तब 26 मार्च को प्रस्तावित राज्यसभा चुनावों से पहले उसके पांच विधायकों ने इस्तीफा दे दिया था. हालांकि तब कोरोना वायरस के कारण लगे लॉकडाउन के चलते चुनाव टल गये थे.
गौरतलब है कि कांग्रेस सदस्यों की संख्या घटकर 65 हो जाने के बाद पार्टी को दो राज्यसभा सीटें जीतने में मुश्किल आ सकती है जिनके लिए उसने वरिष्ठ नेता भरत सिंह सोलंकी और शक्तिसिंह गोहिल को उतारा है.