29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘चिकन सैंडविच पर रहता है कांग्रेस नेताओं का ध्यान’, यह कह कर हार्दिक पटेल ने दिया इस्‍तीफा

Gujarat Election 2023/Hardik Patel Resigns, Congress : पिछले दिनों कांग्रेस के उदयपुर में हुए कांग्रेस शिविर में वे शामिल नहीं हुए थे जिसके बाद से ही ऐसी खबरें थीं कि वे कभी भी पार्टी को अपना इस्‍तीफा सौंप सकते हैं.

Hardik Patel Resign : गुजरात में विधानसभा चुनाव के पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. जानकारी के अनुसार हार्दिक पटेल ने कांग्रेस से इस्‍तीफा दे दिया है. हालांकि इसके कयास पहले से ही लगाये जा रहे थे. खबरों की मानें तो हार्दिक पटेल भाजपा का दामन थाम सकते हैं. पिछले दिनों कांग्रेस के उदयपुर में हुए कांग्रेस शिविर में वे शामिल नहीं हुए थे जिसके बाद से ही ऐसी खबरें थीं कि वे कभी भी पार्टी को अपना इस्‍तीफा सौंप सकते हैं.

कांग्रेस की प्रतिक्रिया

जानकारी के अनुसार हार्दिक पटेल ने कांग्रेस की अंतरिम अध्‍यक्ष सोनिया गांधी को अपना इस्‍तीफा भेज दिया है. कांग्रेस नेता ने हार्दिक पटेल के इस्‍तीफे को लेकर कहा कि भाजपा में बहुत घबराहट है. वह लोगों को तोड़ रही है.

हार्दिक पटेल का ट्वीट

हार्दिक पटेल ने सोशल मीडिया पर इस्‍तीफे की जानकारी दी. उन्होंने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि आज मैं हिम्मत करके कांग्रेस पार्टी के पद और पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देता हूं. मुझे विश्वास है कि मेरे इस निर्णय का स्वागत मेरा हर साथी और गुजरात की जनता करेगी. मैं मानता हूं कि मेरे इस कदम के बाद मैं भविष्य में गुजरात के लिए सच में सकारात्मक रूप से कार्य कर पाऊंगा.

Undefined
'चिकन सैंडविच पर रहता है कांग्रेस नेताओं का ध्यान', यह कह कर हार्दिक पटेल ने दिया इस्‍तीफा 2
चिकन सैंडविच पर रहता है कांग्रेस नेताओं का ध्यान

हार्दिक पटेल ने जो पत्र ट्विटर पर साझा किया उसमें उन्होंने लिखा है कि बहुत बार प्रयास के बाद भी कांग्रेस पार्टी द्वारा देशहित एवं समाज हित के बिल्कुल विपरीत कार्य करने के कारण मैं पार्टी से इस्तीफा दे रहा हूं. देश के युवा एक सक्षम और मजबूत नेतृत्व की इच्‍छा रखते हैं, लेकिन कांग्रेस पार्टी सिर्फ विरोध की राजनीति तक सीमित रहना चाहती है. जबकि, देश के लोगों को विरोध नहीं, ऐसा विकल्प चाहिए जो भविष्य के बारे में बातें करता हो. आगे हार्दिक पटेल ने लिखा कि हमारे कार्यकर्ता अपने खर्च पर 500 से 600 किमी की यात्रा कर जनता के बीच जाते हैं. यहां वे देखते हैं कि गुजरात कांग्रेस के बड़े नेताओं का ध्यान सिर्फ इस बात पर रहता है कि दिल्ली से आए नेता को चिकन सैंडविच समय पर मिला या नहीं.

भाजपा में जाने के सवाल पर क्‍या बोले थे हार्दिक पटेल

यहां चर्चा कर दें कि पिछले दिनों पत्रकारों ने हार्दिक पटेल से पूछा कि ऐसी अटकलें हैं कि आप भाजपा में शामिल होने जा रहे हैं. इसका जवाब हार्दिक पटेल ने हां या ना में नहीं दिया. उन्होंने कहा था कि लोग बहुत तरह की बातें करेंगे. कहा कि अमेरिका में जब राष्ट्रपति चुनाव हुए थे और जो बाईडेन चुनाव जीते थे, तो मैंने उनकी तारीफ की थी. मैंने उनकी तारीफ की थी, क्योंकि उन्होंने जिसे उपराष्ट्रपति बनाया, वह भारतीय मूल की हैं. जो बाईडेन की तारीफ का मतलब क्या है? क्या मैं उनकी पार्टी में जा रहा हूं?

Posted By : Amitabh Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें