Gujarat Election : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता भूपेंद्र पटेल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य गणमान्य लोगों की मौजूदगी में आज शपथ लेने वाले हैं. इससे पहले कई नाम ऐसे हैं जिनके कैबिनेट में जगह मिलने की चर्चा है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार हार्दिक पटेल को मंत्रिमंडल में शामिल नहीं किया जा सकता है.
इस खबर के बाद भाजपा के टिकट से जीतकर आये हार्दिक पटेल का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि मैं बहुत युवा विधायक हूं. मैं सिर्फ पार्टी के लिए काम करने में विश्वास रखता हूं. भाजपा तय करेगी कि वह किसे मंत्रिमंडल में शामिल करेगी और किसे नहीं…आगे उन्होंने कहा कि पार्टी मुझे जो भी जिम्मेदारी देगी, मैं उसे खुशी-खुशी स्वीकार करूंगा.
खबरों की मानें तो मंत्री पद के उम्मीदवारों को चुनने के लिए भाजपा में गहन विचार-विमर्श किया गया है. पार्टी को जाति और क्षेत्रीय प्रतिनिधित्व को संतुलित करने की मुश्किल राह पार करनी होगी. विधायक कनू देसाई, राघवजी पटेल, ऋषिकेश पटेल, हर्ष सांघवी, शंकर चौधरी, पूर्णेश मोदी, मनीषा वकील और रमन पाटकर वे नेता हैं, जिनके मंत्रिमंडल में शामिल होने की संभावना है.
I am a very young MLA. I only believe in working for the party. BJP will decide who they want to keep in the cabinet. I will happily accept whatever responsibility the party decides to give me: BJP MLA Hardik Patel pic.twitter.com/UpffnPXfut
— ANI (@ANI) December 12, 2022
भूपेंद्र पटेल के साथ कुछ नये मंत्रियों के भी शपथ लेने की संभावना है. आपको बता दें कि गुजरात के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 182 में से रिकॉर्ड 156 सीट जीती है. यह गुजरात के विधानसभा चुनाव में भाजपा की लगातार सातवीं जीत है जिससे पार्टी के हौसले बुलंद हैं. इस चुनाव में कांग्रेस को 17 और आम आदमी पार्टी (आप) को पांच सीट पर जीत मिली है.
-अहमदाबाद के नारोदा से भाजपा उम्मीदवार पायल कुलकर्नी ने जीत दर्ज की है जो पेशे से डॉक्टर हैं और मात्र 29 साल की हैं.
-अहमदाबाद के वीरमगाम से भाजपा उम्मीदवार हार्दिक पटेल ने जीत दर्ज की है जो मात्र 29 साल के हैं. आपको बता दें कि चुनाव से कुछ महीने पहले ही पटेल ने कांग्रेस छोड़कर भाजपा का दामन थामना था. वे पार्टीदार आंदोलन का प्रमुख चेहरा थे.
-जामनगर नॉर्थ से क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की पत्नी और भाजपा उम्मीदवार रिवाबा जडेजा ने जीत दर्ज की है जो 32 साल की हैं. आपको बता दें कि अपनी पत्नी को जीत दर्ज कराने के लिए रविंद्र जडेजा ने जमकर प्रचार किया था.
-कच्छ के गांधीधाम सीट (SC) से भाजपा ने जीत दर्ज की है. भाजपा प्रत्याशी मालती किशोर माहेश्वरी ने कांग्रेस प्रत्याशी को हराया है. मालती किशोर 34 साल की हैं.
-नर्मदा के डेडियापाड़ा विधानसभा सीट पर आम आदमी पार्टी ने कब्जा जमाया है. आप के उम्मीदवार चैतरभाई वसावा ने यहां से भाजपा उम्मीदवार को पराजित किया है. वसावा की उम्र महज 34 साल है.