17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Haridwar Kumbh Mela 2021: कुंभ मेले में परिंदा भी नहीं मार पायेगा पर, तैनात होंगे NSG के कमांडो, होगी अभेद सुरक्षा

Haridwar Kumbh Mela 2021 : हरिद्वार में इस साल होने वाले महाकुंभ मेले में आतंकी खतरे को देखते हुए सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. इस बार कुंभ मेले में नेशनल सिक्योरिटी गार्ड्स (National Security Guards) के कमांडो तैनात किए जाएंगे.

Haridwar Kumbh Mela 2021 : हरिद्वार में इस साल होने वाले महाकुंभ मेले में आतंकी खतरे को देखते हुए सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. इस बार कुंभ मेले में नेशनल सिक्योरिटी गार्ड्स (National Security Guards) के कमांडो तैनात किए जाएंगे. जानकारी के मुताबिक NSG कमांडो की दो टीम कुंभ मेला क्षेत्र की सुरक्षा की जिम्मा संभालेगी. NSG के कमांडो को मेला क्षेत्र के संवेदनशील जगहों पर तैनात किया जायेगा.

जानकारी के मुताबिक एनएसजी कमांडो पहली टीम फरवरी के अंत तक कुंभ मेला में पहुंच जायेगी. वहीं 11 मार्च को महाशिवरात्रि के मौके पर होने वाले पहले शाही स्नान के पहले दूसरी टीम पहुंच जायेगी. हर टीम में 50 कमांडो शामिल होंगे. बता दें कि आतंकी खतरे को ध्यान में रखते हुए कुंभ मेले के लिए प्रशासन ने राष्ट्रीय सुरक्षा गार्डों की मांग की गयी थी.

Also Read: Kumbh Mela 2021: 60 दिन का होगा हरिद्वार कुंभ मेला, कोरोना रिपोर्ट निगेटिव होने पर ही कर सकेंगे गंगा स्नान

बता दें कि इससे पहले राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड टीम के कमांडर मुकुल चौधरी ने पिछले हफ्ते हरिद्वार का दौरा किया था और वहां के अधिकारियों से मुलाकात किया थाय. जहां उन्होंने दो महीने चलने वाले इस कुंभ मेले में कमांडो की तैनाती का आकलन किया था. वहीं कुंभ मेले की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाल रहे पुलिस महानिरीक्षक संजय गुंज्याल ने कहा कि सुरक्षा पहलू को देखते हुए केंद्रीय अर्धसैनिक बल और एनएसजी कमांडो तैनात किए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि कुंभ मेले में केंद्रीय अर्धसैनिक बल और कुलीन एनएसजी कमांडो एंटी-टेररिस्ट स्क्वाड, स्पेशल टास्क फोर्स और उत्तराखंड पुलिस सुरक्षा की जिम्मा संभालेगी,

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें