11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हिमाचल चुनाव से पहले कांग्रेस को जोर का झटका, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष हर्ष महाजन ने थामा बीजेपी का दामन

हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रहे हर्ष महाजन ने बीजेपी का दामन थाम लिया है. बीजेपी का दामन थामने के बाद पूर्व कांग्रेस नेता हर्ष महाजन ने कांग्रेस पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि आज कांग्रेस दिशाहीन हो गई है, नेतृत्व विहीन हो गई है. पार्टी के पास न नेता है और कार्यकर्ता.

Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस को जोर का झटका लगा है. वहीं बीजेपी के कुनबा बढ़ गया है. दरअसल, हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रहे हर्ष महाजन ने बीजेपी का दामन थाम लिया है. हिमाचल प्रदेश चुनाव से पहले यह कांग्रेस के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है.

दिल्ली ने ली पार्टी की सदस्यता: हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रहे हर्ष महाजन ने दिल्ली में बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की. बता दें, हर्ष महाजन वीरभद्र सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं. वो पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह के खास लोगों में शुमार थे. हर्ष महाजन 1993 से लेकर 2007 तक तीन बार चंबा विधानसभा क्षेत्र से विधायक रहे हैं.

दिशाहीन हो गई है कांग्रेस- हर्ष: वहीं, बीजेपी का दामन थामने के बाद पूर्व कांग्रेस नेता हर्ष महाजन ने कांग्रेस पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि आज कांग्रेस दिशाहीन हो गई है, नेतृत्व विहीन हो गई है. उन्होंने कहा कि आज पार्टी के पास न तो विजन हैं न ही नेता है और न जमीनी स्तर पर काम करने के लिए कार्यकर्ता हैं.  

बीजेपी ने किया स्वागत: वहीं, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने हर्ष महाजन के बीजेपी में शामिल होने को लेकर कहा कि खुशी की बात है कि हिमाचल प्रदेश के वरिष्ठ नेता जिन्होंने 45 साल तक प्रदेश की जनता की अलग-अलग पदों पर रहकर सेवा की. वो आज बीजेपी में शामिल हो गये हैं. गोयल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष हर्ष महाजन ने आज निर्णय लिया कि वे भाजपा के साथ जुड़ना चाहते हैं.


Also Read: Russia Ukraine War: खतरनाक होती जा रही है लड़ाई, रिपोर्ट में दावा- दुनिया को चुकानी पड़ सकती है कीमत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें