हरसिमरत कौर ने चन्नी के बाद केजरीवाल पर किया हमला, कहा – जहां चुनाव होता है वहां झूठे वादे करने पहुंच जाते हैं
बता दें कि शिरोमणि अकाली दल नेता और बठिंडा की सांसद हरसिमरत कौर बादल ने मंगलवार को पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी पर 'ड्रामा मंत्री' बताकर हमला किया था.
चंडीगढ़ : शिरोमणि अकाली दल (शिअद) की नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को ‘ड्रामा मंत्री’ का आरोप लगाने के बाद आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल पर हमला किया है. शिअद नेता हरसिमरत कौर बादल ने बुधवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री पर हमला करते हुए कहा कि जहां भी चुनाव होता है, अरविंद केजरीवाल वहां झूठे वादे करने के लिए पहुंच जाते हैं. उन्होंने कहा कि 2017 में भी केजरीवाल ने ऐसे ही झूठे वादे किए थे.
समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत करते हुए शिरोमणि अकाली दल (शिअद) नेता हरसिमरत कौर बादल ने कहा कि जहां चुनाव होता है, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल वहां पहुंच जाते हैं. उन्होंने कहा कि 2017 में भी उन्होंने ऐसा ही किया और लोगों से झूठे वादे किए. पंजाब में आम आदमी पार्टी का विपक्षी दल बनने के बाद भी वे पांच साल तक कहीं नजर नहीं आए. पिछले पांच सालों में न तो वे दिखे और न ही उनके विधायक ही कहीं नजर आए.
(Delhi CM Arvind) Kejriwal reaches wherever elections happen. He did the same in 2017, made false promises. He wasn't seen in five years even after AAP became Opposition in Punjab. Neither he nor his MLAs have been seen in the last 5 years here: SAD leader Harsmirat Kaur Badal pic.twitter.com/rBQOrhzzK4
— ANI (@ANI) December 15, 2021
जालंधर में तिरंगा यात्रा निकालेंगे अरविंद केजरीवाल
उधर, जालंधर में तिरंगा यात्रा में शिरकत करने के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अमृतसर हवाई अड्डे पर पहुंच गए हैं. इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं अभी जालंधर जा रहा हूं. वहां पर हम तिरंगा यात्रा निकालेंगे. पंजाब शहीदों की धरती है और पंजाब ने बहुत बड़े-बड़े स्वतंत्रता सेनानी पैदा किए है. उन सबकी याद में और पंजाब की अमन-शांति तथा भविष्य के लिए हम आज तिरंगा यात्रा निकलेंगे.
मैं अभी जालंधर जा रहा हूं। वहां पर हम तिरंगा यात्रा निकालेंगे। पंजाब शहीदों की धरती है और पंजाब ने बहुत बड़े-बड़े स्वतंत्रता सेनानी पैदा किए उन सबकी याद में और पंजाब की अमन-शांति तथा भविष्य के लिए हम आज तिरंगा यात्रा निकलेंगे: अरविंद केजरीवाल, AAP pic.twitter.com/D0PjLhTlop
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 15, 2021
हरसिमरत ने चन्नी को बताया ड्रामा मंत्री
बता दें कि शिरोमणि अकाली दल नेता और बठिंडा की सांसद हरसिमरत कौर बादल ने मंगलवार को पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी पर ‘ड्रामा मंत्री’ बताकर हमला किया था. उन्होंने अपने बयान में कहा कि पंजाब में कांग्रेस फेल होने वाली है. इसके साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी एक सीएम से अधिक ‘ड्रामा मंत्री’ हैं. वहीं, उन्होंने आम आदमी पार्टी पर हमला करते हुए कहा था कि उनके लिए राजनीति केवल एक बिजनेस है.