कृषि कानून को लेकर मंत्री पद से इस्तीफा देने वाली शिरोमण अकाली दल की नेता हरसिमरत कौर ने राहुल गांधी पर निशाना साधा है. उन्होने कहा, राहुल गांधी घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं. एक के बाद एक किये गये ट्वीट में उन्होंने राहुल गांधी से कई सवाल पूछे हैं.
Before doing PC & crying croc tears at why Pbis being called Khalistanis, you @RahulGandhi should tell why ur grandmother used same words for Pbis, why your father got them slaughtered & why you labelled them as drug addicts? Once u come up with ans then only talk abt Pb farmers.
— Harsimrat Kaur Badal (@HarsimratBadal_) January 15, 2021
उन्होंने कहा, प्रेस कॉन्फ्रेंस और पंजाबियों को खालिस्तानी कहने पर घड़ियाली आंसू बहाने के पहले राहुल गांधी आपको ये बताना चाहिए कि क्यों आपकी दादी पंजाबियों के लिए खालिस्तानी शब्द का इस्तेमाल करती थीं. क्यों आपने उन्हें ड्रग्स एडिक्ट नाम दिया. एक बार जब आप इन सवालों के जवाब दे दें, फिर पंजाब के किसानों की बात करें.
Also Read: सिर्फ अपने देश ही नहीं इन पड़ोसी देशों में भी कोरोना से लड़ेगी भारत की वैक्सीन
एक और ट्वीट करते हुए हरसीमरत ने लिखा, राहुल गांधी तब कहां थे जब किसानों ने पंजाब में धरना दिया था. संसद से जब बिल पास हो रहा था, तब कहां थे वो.कांग्रेस के 40 सांसद राज्यसभा की कार्यवाही से गायब थे. पंजाब के उनके मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह केंद्र सरकार के साथ हैं.
राहुल गांधी ने किसानों का समर्थन करते हुए भाजपा सरकार का निशाना साधा था. उन्होंने कहा, किसानों ने इस देश को आजादी दिलाई, न कि अडानी, अंबानी ने. किसानों ने अपने खून से आजादी दिलाई, जिस दिन खाद्य सुरक्षा चली जाएगी, हमारी आजादी चली जाएगी.हमारी आजादी चली जाएगी. इस देश के लोग यह नहीं समझ पा रहे हैं कि किसानों के बाद मध्यम वर्ग, मजदूर, श्रमिक, आईटी पेशेवर अगला लक्ष्य होंगे.
Also Read: IPL 2021 : 20 जनवरी तक खिलाड़ियों की सूची मांगी गयी, इस तरह नये खिलाड़ी कर सकेंगे आवेदन
राहुल गांधी के इस बयान का भाजपा ने भी विरोध किया था. कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने पत्रकारों द्वारा पूछे गये सवालों के जवाब में कहा, राहुल गांधी को अपनी ही पार्टी का घोषणा पत्र पढ़ना चाहिए उन्होंने ही किसानों के इस बिल को लाने का फैसला लिया था.