Haryana: विधायकों से रंगदारी मांगने के मामले में STF की बड़ी कार्रवाई, कई संदिग्धों को हिरासत में लिया

Haryana: हरियाणा में कुछ विधायकों को धमकियां मिली थीं और उनसे पैसे की मांग की गई थी. इसको लेकर उच्च स्तरीय बैठक के बाद आखिरकार मामले को आगे की जांच के लिए एसटीएफ को सौंप दिया गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 31, 2022 4:15 PM
an image

Haryana: हरियाणा में विधायकों को धमकी देने और रंगदारी मांगने के मामले में एसटीएफ (STF) ने बड़ी कार्रवाई की है. आईजीपी स्पेशल टास्क फोर्स बी सतीश बालन ने शनिवार को बताया कि हरियाणा में कुछ विधायकों को धमकियां मिली थीं और उनसे पैसे की मांग की गई थी. इसको लेकर उच्च स्तरीय बैठक हुई. इस पर विचार-विमर्श करने के बाद आखिरकार मामले को आगे की जांच के लिए एसटीएफ को सौंप दिया गया.

पंजाबी, हिंदी और अन्य भाषाओं में दी गई थी धमकी

आईजीपी स्पेशल टास्क फोर्स बी सतीश बालन ने बताया कि विधायकों को पंजाबी, हिंदी और अन्य भाषाओं में धमकी दी गई थी. जांच के दौरान टीम को मुंबई से अहम सुराग हाथ लगा. जिसके बाद महाराष्ट्र पुलिस से संपर्क किया गया. इस मामले में पहले दो संदिग्धों को पकड़ा गया. बाद में और भी संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है. इनसे कई मोबाइल फोन, सिम कार्ड और एटीएम कार्ड बरामद किया गया है.


जानें पूरा मामला

हरियाणा में अब तक तीन कांग्रेस और एक बीजेपी विधायक को दुबई के अलावा स्थानीय नंबर से रंगदारी मांगने व न देने पर जान से मारने की धमकी भरी व्हाट्सएप कॉल, मैसेज आ चुके हैं. सरकार ने चारों विधायकों की सुरक्षा बढ़ा दी और जांच का जिम्मा एसटीएफ को सौंपा है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भी पूरे घटनाक्रम का फीडबैक लिया था. बताया जा रहा है कि विधायकों को रंगदारी देने की धमकी दुबई व स्थानीय नंबर से व्हाट्सएप कॉल कर दी गई. पुलिस सूत्रों के अनुसार जिन नंबर से व्हॉटसएप कॉल आई हैं, वे पाकिस्तान या दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों से संचालित हो रहे हैं.

Also Read: NSA Ajit Doval: एनएसए अजीत डोभाल ने कहा, धर्म और विचारधारा के नाम पर चंद लोग खराब कर रहे देश का माहौल

Exit mobile version