Haryana Accident: यूपी के 30 लोग जा रहे थे वैष्णो देवी मंदिर, अंबाला में ट्रक से भिड़ी बस, 7 की मौत

Haryana Accident: हरियाणा के अंबाला में ट्रक और बस में टक्कर हो गई जिसमें 7 लोगों की जान चली गई. इस दुर्घटना का वीडियो सामने आया है.

By Amitabh Kumar | May 25, 2024 3:18 PM
an image

Haryana Accident: हरियाणा के अंबाला से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां गुरुवार देर रात एक ट्रक के मिनी बस से टकरा जाने से कम से कम सात लोगों की मौत हो गई जबकि लगभग 20 अन्य घायल हुए हैं. घायलों को अस्पताल ले जाया गया है, जहां कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है.

जानकारी के अनुसार, अंबाला-दिल्ली-जम्मू नेशनल हाईवे पर शुक्रवार सुबह हादसा हुआ जिसके बाद वहां चीख पुकार मच गई. पुलिस को जैसे ही सूचना मिली वह घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया. बताया जा रहा है कि बस में उत्तर प्रदेश के लोग सवार थे जो वैष्णो देवी मंदिर जा रहे थे.

हादसे का वीडियो आया सामने

हरियाणा के अंबाला में हुए हादसे का वीडियो सामने आया है. इस वीडियो को न्यूज एजेंसी PTI ने जारी किया है. वीडियो में नजर आ रहा है कि बस के परखच्चे उड़ गये हैं. यह एक ट्रेवलर बस थी. बस के एक ओर की चेचिस पूरी तरह से नष्ट हो चुकी हैं. अब जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि हादसे की वजह क्या है ?

हताहतों की संख्या की पुष्टि की गई

अंबाला कैंट के सिविल अस्पताल के अधिकारियों की ओर से हताहतों की संख्या की पुष्टि की गई है. उन्होंने कहा कि यह दुर्घटना आज तड़के हुई और 20 से अधिक संख्या में घायल यात्रियों को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया. डॉ. कौशल कुमार (सिविल अस्पताल, अंबाला कैंट) की ओर से जानकारी दी गई है कि अंबाला-दिल्ली-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक बस दुर्घटना में सात लोगों की मौत हो गई और 20 से अधिक लोग घायल हो गए.

Read Also : Road Accident: सासाराम में भीषण सड़क हादसा, ऑटो और वैन की टक्कर में 3 की मौत

उत्तर प्रदेश के लगभग 30 लोग सवार थे बस में

पुलिस ने बताया कि बस में उत्तर प्रदेश के लगभग 30 लोग सवार थे जो जम्मू-कश्मीर में वैष्णो देवी मंदिर जा रहे थे.

Exit mobile version