केजरीवाल की 5 गारंटी- फ्री बिजली, शिक्षा और इलाज, माताओं-बहनों को हर महीने हजार रुपये देने का वादा

Haryana Assembly Elections: आम आदमी पार्टी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए बिगुल फूंक दी है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने शनिवार को विधानसभा चुनाव को लेकर आप की पांच गारंटी की घोषणा की.

By ArbindKumar Mishra | July 20, 2024 9:15 PM
an image

Haryana Assembly Elections: दिल्ली के सीएम और आप की राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले 5 गारंटी की घोषणा की. आप ने मुफ्त और 24 घंटे बिजली, मुफ्त इलाज, मुफ्त शिक्षा, सभी माताओं और बहनों को 1,000 रुपये प्रति माह और हर युवा को रोजगार देने का वादा किया है. इस दौरान आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह , पंजाब के सीएम भगवंत मान, संदीप पाठक और सुशील गुप्ता समेत पार्टी के प्रमुख नेता मौजूद थे.

क्या है आम आदमी पार्टी की पांच गांरटी

पहली गारंटी – मुफ्त और 24 घंटे बिजली. सुनीता केजरीवाल ने कहा, दिल्ली और पंजाब की तरह, सभी पुराने घरेलू लंबित बिल माफ किए जाएंगे. बिजली कटौती बंद की जाएगी और दिल्ली और पंजाब की तरह 24 घंटे बिजली की व्यवस्था की जाएगी.

दूसरी गारंटी- अगर पार्टी सत्ता में आती है, तो सभी के लिए अच्छी और मुफ्त स्वास्थ्य सेवा प्रदान करेगी. दिल्ली और पंजाब की तरह, हर गांव और शहरों के हर मोहल्ले में मोहल्ला क्लीनिक बनाए जाएंगे. सभी सरकारी अस्पतालों का जीर्णोद्धार किया जाएगा और नए सरकारी अस्पताल बनाए जाएंगे. हरियाणा के हर निवासी को मुफ्त इलाज मिलेगा, चाहे बीमारी छोटी हो या बड़ी. सभी टेस्ट, दवाइयां, सर्जरी और इलाज मुफ्त होंगे. इससे लोगों का काफी पैसा बचेगा और महंगाई से काफी राहत मिलेगी.

तीसरी गारंटी – बेहतरीन और मुफ्त शिक्षा की गारंटी. सनीता केजरीवाल ने कहा, दिल्ली और पंजाब की तरह, शिक्षा माफिया को खत्म किया जाएगा. सरकारी स्कूलों को इतना अच्छा बनाया जाएगा कि लोग अपने बच्चों को निजी स्कूलों की बजाय सरकारी स्कूलों में दाखिला दिलाना चाहेंगे. निजी स्कूलों की गुंडागर्दी भी रोकी जाएगी और निजी स्कूलों द्वारा की जाने वाली अनुचित फीस बढ़ोतरी पर लगाम लगाई जाएगी.

चौथी गारंटी – आप ने यह भी वादा किया है कि राज्य की सभी माताओं और बहनों को हर महीने 1000 रुपये मिलेंगे.
पांचवीं गारंटी – हर युवा को रोजगार देने का वादा करते हुए आप ने कहा कि हर बेरोजगार युवा के लिए रोजगार की व्यवस्था की जाएगी.

मुकेश सहनी के पिता की हत्या मामले में तीन और गिरफ्तार, देखें वीडियो

Exit mobile version