Haryana Election 2024: चुनावी दंगल में शामिल रेसलर विनेश फोगाट ने दाखिल किया नामांकन, कह दी बड़ी बात

Haryana Election 2024: जुलाना विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार विनेश फोगाट ने कांग्रेस सांसद दीपेंद्र एस हुड्डा की उपस्थिति में आगामी हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल किया.

By ArbindKumar Mishra | September 11, 2024 4:23 PM
an image

Haryana Election 2024: नामांकन दाखिल करने के बाद ओलंपिक चैंपियन विनेश फोगाट ने कहा, यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि मैं राजनीति में आ रही हूं. हम हर वर्ग के कल्याण के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. मैं इसके लिए आभारी हूं. जुआलाना के लोग मुझे जो प्यार दे रहे हैं.

हम सिर्फ जुलाना में ही नहीं बल्कि पूरे हरियाणा में जीतेंगे : भूपिंदर हुडा

विनेश फोगाट के नामांकन में शामिल कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा, हम सिर्फ जुलाना में ही नहीं बल्कि पूरे हरियाणा में जीतेंगे, लोगों ने हुडा साहब (भूपिंदर हुडा) के नेतृत्व में बहुमत के साथ कांग्रेस सरकार बनाने का फैसला किया है. जुलाना की जनता ने जुलाना से विनेश फोगाट को जिताने का भी फैसला किया. बेटियों के सम्मान के लिए विनेश ने निडर होकर सरकार से लड़ाई लड़ी.

आप के साथ गठबंधन पर क्या बोले दीपेंद्र हुड्डा

AAP के साथ गठबंधन पर दीपेंद्र हुड्डा ने कहा, यह उनका फैसला था. कांग्रेस सरकार सभी 90 सीटों पर मजबूत है. राष्ट्रीय स्तर पर गठबंधन का सम्मान करते हुए, हमने AAP सहित कुछ भारतीय गठबंधन सहयोगियों से बात की, बातचीत चल रही थी लेकिन उन्होंने अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी. हरियाणा की 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए पांच अक्टूबर को मतदान होना है और मतगणना 8 अक्टूबर को होगी.

Exit mobile version