Haryana BJP Manifesto: केंद्रीय मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के लिए रोहतक में पार्टी का संकल्प पत्र जारी किया. इस मौके पर सीएम नायब सिंह सैनी और हरियाणा भाजपा अध्यक्ष मोहन लाल बडोली भी मौजूद रहे.
BJP के घोषणा पत्र में 20 वादे
- नई वंदे भारत ट्रेनों की शुरुआत
- फरीदाबाद से गुरुग्राम के बीच इंटरसिटी
- चिराग आयुष्मान योजना के तहत 10 का इलाज
- सरकारी अस्पताल में डायलिसिस की मुक्त सेवा
- हर हरियावणी अग्निवीर को सरकारी नौकरी
- 24 फसलों की MSP पर खरीद
- शहरी-ग्रामीण क्षत्रों में 5 लाख आवास
- हर जिलों में ओलंपिक खेलों की नर्सरी
- हर घर में गृहणी योजना के तहत 500 में सिलेंडर
- छोटे पिछड़े जातियों के लिए अलग से कल्याण बोर्ड
संकल्प पत्र के बाद क्या बोले जेपी नड्डा
पार्टी का ‘संकल्प पत्र’ जारी करने के बाद केंद्रीय मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, “कांग्रेस के लिए यह दस्तावेज (घोषणा पत्र) महज औपचारिकता है. उनके लिए यह दस्तावेज महज रस्म अदायगी है और उनके लिए यह दस्तावेज लोगों को धोखा देने के लिए है. 10 साल पहले हरियाणा की छवि क्या थी? हरियाणा की छवि ‘खारची’ और ‘पर्ची’ के आधार पर नौकरी पाने की थी. हरियाणा जमीन घोटालों के लिए जाना जाता था. हमारे लिए ‘संकल्प पत्र’ बहुत महत्वपूर्ण है. हम बिना रुके हरियाणा की सेवा कर रहे हैं.”