फरीदाबाद : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने आज बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह के पिता केके सिंह और उनकी बहन रानी सिंह से भेंट फरीदाबाद में भेंट की. रानीं सिंह के पति ओपी सिंह फरीदाबाद के पुलिस कमिश्नर हैं. फरीदाबाद दौरे के दौरान खट्टर उनसे मिलने गये.
बातचीत के दौरान सुशांत के पिता ने कहा कि सीबीआई जांच से उन्हें बहुत उम्मीद है और उन्हें न्याय अवश्य मिलेगा. इस बातचीत के दौरान सुशांत के पिता और बहन काफी भावुक थे. सुशांत सिंह के परिवार ने उसकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती पर गंभीर आरोप लगाये हैं और एफआईआर दर्ज करायी है.
हालांकि आज महाराष्ट्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के सामने यह कहा कि सीबीआई जांच की अनुशंसा बिहार सरकार ने गलत तरीके से की है. वे सिर्फ जीरो एफआईआर दर्ज कराकर हमें सूचित करते, उसके बाद जांच होती, लेकिन बिहार सरकार ने नियमों की अनदेखी की है.
सुशांत सिंह की मौत उनके मुंबई स्थित आवास में 14 जून को हुई थी. प्रथमदृष्टया इसे आत्महत्या का मामला बताया गया उसी आधार पर जांच भी हो रही थी, लेकिन मामला तब गरमाया जब सुशांत के परिवार ने रिया चक्रवर्ती पर आरो लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराया. जिसके बाद इस मसले पर राजनीति भी शुरू हो गयी है.
Posted By : Rajneesh Anand