Haryana CM ML Khattar Attacks On Congress हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने किसानों के आंदोलन को लेकर शनिवार को कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है. सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि किसानों को बरगलाने का जो काम कांग्रेस करती है, मेरी उनसे अपील है कि वह इसे छोड़ दे. उन्होंने कहा कि किसी को उकसाकर व्यवस्था ना बिगाड़े. एक आंदोलन चल रहा है उसमें एक विशेष वर्ग के लोग बैठे हैं, सभी किसान उसमें शामिल नहीं है.
मुख्यमंत्री खट्टर ने कहा कि यदि कोई कानून-व्यवस्था को बाधित करता है, तो उसे बनाए रखना राज्य प्रशासन का कर्तव्य है. कांग्रेस को ऐसे बयान देकर राजनीतिक महत्वाकांक्षा हासिल नहीं करनी चाहिए. इससे समाज और राज्य को नुकसान होता है. उन्होंने कांग्रेस पर हमला जारी रखते हुए आगे कहा कि यदि वे विपक्ष के रूप में अपनी भूमिका निभाना चाहते हैं, तो उन्हें लोगों को उकसाना नहीं चाहिए.
Congress should stop misleading people. A specific section of people are involved in farmers' stir. Not all of them are farmers. All such actions are politically motivated and everyone is aware of those who are behind such kinds of statements (against Haryana govt): CM ML Khattar pic.twitter.com/mcfWOsMCyx
— ANI (@ANI) September 11, 2021
इसके साथ ही हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने यह भी कहा कि गन्ने का रेट बढ़ने से किसान खुश है. उन्होंने कहा कि हम लगातार किसानों के हित में काम कर रहे हैं. फसल की बुआई से पहले उसकी कीमत तय करना यह हमारे ही समय में हुआ है. इस बार हमने गन्ने का रेट 12 रुपए प्रति क्विंटल बढ़ाया है. सर्वाधिक रेट देश में इस वक्त हमारा है.
Also Read: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वार्ता में तालिबान के कब्जे के बाद अफगानिस्तान संकट पर हुई चर्चा