Loading election data...

Haryana: खट्टर ने मुख्यमंत्री की अटकलों पर कसा तंज, कहा- कुछ लोगों को सोने से पहले CM बदलने का शौक

उन्होंने कहा, "BJP से आने वाला कोई भी सीएम या पीएम लोगों के हित में काम करेगा, यह हमारी विचारधारा का हिस्सा है, यह हमारी उपलब्धियों का हिस्सा है, यह हमारे घोषणापत्र का हिस्सा है." साथ ही उन्होंने कहा कि हम सामूहिक निर्णय लेते हैं. सोशल मीडिया में जो चल रहा है उससे इस तरह के फैसले नहीं लिए जाते हैं.

By Aditya kumar | December 12, 2022 10:36 AM
an image

Haryana: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने रविवार को सोशल मीडिया की अटकलों का मजाक उड़ाया कि उन्हें “बदला” जा रहा है, यह कहते हुए कि सोशल मीडिया के शौकीन कुछ लोगों को हर रात सोने से पहले मुख्यमंत्री बदलने का शौक होता है. राज्य स्तरीय ‘भगवान परशुराम महाकुंभ’ में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए खट्टर ने कहा, “यह सीएम जा रहा है, वह जा रहा है और कल नया मुख्यमंत्री आएगा. नया सीएम आएगा या नहीं, इससे जनता को लेना देना नहीं है, जनता चाहती है कि काम हो.”

‘बीजेपी से आने वाला कोई भी CM लोगों के हित में काम करेगा’

उन्होंने कहा, “बीजेपी से आने वाला कोई भी सीएम या पीएम लोगों के हित में काम करेगा, यह हमारी विचारधारा का हिस्सा है, यह हमारी उपलब्धियों का हिस्सा है, यह हमारे घोषणापत्र का हिस्सा है.” साथ ही उन्होंने कहा कि हम सामूहिक निर्णय लेते हैं. सोशल मीडिया में जो चल रहा है उससे इस तरह के फैसले नहीं लिए जाते हैं. लेकिन हां, ऐसे लोग हैं जो ऐसी चीजों से आनंद लेते हैं. उन लोगों से मैं कहना चाहता हूं कि जब आप ऐसा करते-करते थक जाएं तो आपको मेरे पास आना चाहिए. मैं आपको कुछ काम दे दूंगा.

‘राज्य में अगला मुख्यमंत्री ब्राह्मण समुदाय से होना चाहिए’

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रोहतक से बीजेपी सांसद अरविंद शर्मा ने कहा कि राज्य में अगला मुख्यमंत्री ब्राह्मण समुदाय से होना चाहिए. उन्होंने कहा कि मैं यह नहीं कह रहा कि खट्टर जी को बदल दिया जाए. वह अगले 10 साल तक सीएम बने रह सकते हैं, लेकिन यह मेरी निजी राय है और पार्टी आलाकमान से अनुरोध है कि खट्टर के बाद अगला सीएम ब्राह्मण समुदाय से होना चाहिए.

Also Read: Bhupendra Patel Oath Ceremony: दूसरी बार CM पद की शपथ लेंगे भूपेन्द्र पटेल, जानिए कैसा होगा मंत्रिमंडल? मुख्यमंत्री ने अरविंद शर्मा पर किया कटाक्ष

वहीं मुख्यमंत्री ने अरविंद शर्मा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वह आभारी हैं कि वह उन्हें अगले 10 वर्षों के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं. खट्टर ने कहा, “मैं उनका (अरविंद) आभार व्यक्त करता हूं कि उन्होंने मुझे दस साल के लिए मुख्यमंत्री के रूप में देखने की इच्छा व्यक्त की है.” हरियाणा के मुख्यमंत्री ने ब्राह्मण समुदाय को खुश करने के प्रयास में कई रियायतों की घोषणा की और परशुराम जयंती पर राजपत्रित अवकाश भी घोषित किया. आरएसएस के पूर्व प्रचारक और करनाल से दूसरी बार विधायक रहे खट्टर को भाजपा ने राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में चुना था, जब वह 2014 में अपने दम पर हरियाणा में पहली बार सत्ता में आई थी.

Exit mobile version