26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Haryana: मनोहर लाल खट्टर सरकार के खिलाफ आया अविश्वास प्रस्ताव, 22 फरवरी को होगी बहस

Haryana विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने मनोहर लाल खट्टर सरकार के खिलाफ मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस द्वारा लाये गये अविश्वास प्रस्ताव को मंगलवार को स्वीकार कर लिया. इस मुद्दे पर बहस के लिए स्पीकर ने गुरुवार 22 फरवरी का दिन तय किया है. स्पीकर ने नियम के तहत 18 से अधिक विधायकों की शर्त […]

Haryana विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने मनोहर लाल खट्टर सरकार के खिलाफ मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस द्वारा लाये गये अविश्वास प्रस्ताव को मंगलवार को स्वीकार कर लिया. इस मुद्दे पर बहस के लिए स्पीकर ने गुरुवार 22 फरवरी का दिन तय किया है. स्पीकर ने नियम के तहत 18 से अधिक विधायकों की शर्त पूरी होने के बाद यह अविश्वास प्रस्ताव स्वीकार किया.

कांग्रेस नेता भूपेंद्र हुड्डा ने खट्टर सरकार पर सभी मोर्चों में विफल रहने का लगाया था आरोप

हाल में विधानसभा में विपक्ष के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने खट्टर सरकार पर सभी मोर्चों पर विफल रहने का आरोप लगाया था. उन्होंने कहा था कि कांग्रेस सत्र के दौरान अविश्वास प्रस्ताव लायेगी.

तीन साल पहले भी खट्टर सरकार के खिलाफ लाई गई थी अविश्वास प्रस्ताव

यह पहली बार नहीं है, जब खट्टर सरकार को अविश्वास प्रस्ताव का सामना करना पड़ रहा है. बल्कि कांग्रेस तीन साल पहले भी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)-जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लायी थी लेकिन तब यह अविश्वास प्रस्ताव गिर गया था.

मनोहर लाल खट्टर विपक्ष को दी थी ऐसी चुनौती

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने हाल में पिछले अविश्वास प्रस्ताव का जिक्र किया था और कहा था कि उन्होंने विपक्ष को चुनौती दी थी कि उसे हर सत्र में ऐसा प्रस्ताव लाना चाहिए ताकि वह उनकी सरकार द्वारा किये गये कामकाज के बारे में सुन सके. उन्होंने कहा था कि अन्यथा वे बिना सुने बोलते रहते हैं. खट्टर ने कहा था कि यदि कांग्रेस फिर अविश्वास प्रस्ताव लाती है तो वह सरकार द्वारा किये गये कामकाज के बारे में सुनने के लिए बाध्य होगी.

हरियाणा विधानसभा में बीजेपी और जेजेपी की क्या है स्थिति

हरियाणा की 90 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा के 41 तथा उसके सहयोगी दल जेजेपी के 10 विधायक हैं. सदन में सात निर्दलीय विधायकों में छह बीजेपी का समर्थन करते हैं. बीजेपी को हरियाणा लोकहित पार्टी के विधायक गोपाल कांडा का समर्थन भी प्राप्त है. मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के 30 विधायक हैं जबकि इंडियन नेशनल लोकदल का एक विधायक है.

Also Read: क्या अरविंद केजरीवाल भड़का रहे हैं किसानों को? हरियाणा के सीएम खट्टर ने कह दी यह बड़ी बात

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें