19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Haryana DSP Murder: अनिल विज बोले- डीएसपी सुरेंद्र बिश्नोई की हत्या की न्यायिक जांच कराएगी हरियाणा सरकार

Haryana DSP Murder Case: हरियाणा सरकार डीएसपी सुरेंद्र बिश्नोई की हत्या की न्यायिक जांच कराएगी. गृह मंत्री अनिल विज ने जानकारी देते बताया कि इसके साथ ही उस इलाके में हो रहे अवैध खनन की भी जांच कराई जाएगी.

Haryana DSP Murder Case: हरियाणा के नूंह जिले में अवैध पत्थर खनन की जांच कर रहे पुलिस उपाधीक्षक सुरेंद्र बिश्नोई की हत्या मामले पर बड़ी खबर सामने आ रही है. हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि हमारी सरकार ने फैसला किया है कि नूंह की उस घटना की न्यायिक जांच कराई जाएगी, जहां डीएसपी सुरेंद्र कुमार की डम्पर से कुचलकर हत्या कर दी गई थी. अनिल विज ने कहा कि साथ ही उस इलाके में हो रहे अवैध खनन की भी जांच कराई जाएगी.

सुरेंद्र बिश्नोई की बेरहमी से कर दी गई थी हत्या

बता दें कि 19 जुलाई की दोपहर डंपर से कुचलकर पुलिस उपाधीक्षक सुरेंद्र बिश्नोई की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी. सुरेंद्र बिश्नोई तावडू हिल इलाके में छापेमारी करने गए थे. उन्होंने अवैध तरीके से पत्थर लेकर आ रहे डंपर को हाथ देकर रोकने का इशारा किया, लेकिन गाड़ी की स्पीड तेज करते हुए ड्राइवर ने उन्हें कुचल दिया था. वहीं, खनन माफिया घटना के बाद भूमिगत हो गए है. बताया जा रहा है कि पंचगांव के अलावा क्षेत्र के 10 गांवों में अवैध खनन होता है.


कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन पर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कही ये बात

कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन को लेकर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि महात्मा गांधी ने अपने जीवन में कई सत्याग्रह किए, लेकिन उन्होंने किसी बेईमानी के लिए सत्याग्रह नहीं किया. अनिल विज ने कहा कि सोनिया गांधी अगर पाक हैं तो ये सब करने की क्या जरूरत है. वो जाएं और प्रवर्तन निदेशालय (ED) के प्रश्नों का जवाब दें. मालूम हो कि नेशनल हेराल्ड केस से जु़ड़े मनी लांड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए आज कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ईडी के सामने पेश हुई. करीब ढाई घंटे हुई पूछताछ में सोनिया गांधी से कई सवाल पूछे गए. ईडी ने कांग्रेस अध्यक्ष को अब 25 जुलाई को पेश होने को कहा है. इधर, देशभर में कांग्रेस के कार्यकर्ता और कई बड़े नेता जांच एजेंसी की कार्रवाई का विरोध कर रहे हैं.

Also Read: Monsoon Session: 2020-2021 में यूपीएससी, एसएससी और आईबीपीएस द्वारा चुने गए 1.5 लाख से अधिक उम्मीदवार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें