20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Haryana Election 2024: हरियाणा में आप और कांग्रेस के बीच गठबंधन की संभावनाओं पर लगा ग्रहण

हरियाणा में होने वाले चुनाव को लेकर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच सीट बंटवारे को लेकर चल रही चर्चा का अंतिम परिणाम अबतक सामने नहीं आया है. कांग्रेस पार्टी का स्थानीय नेतृत्व किसी भी कीमत पर आप के साथ गठबंधन के खिलाफ है. स्थानीय नेताओं की नाराजगी को देखते हुए दोनों दलों के बीच सीट बंटवारे का मामला लटकता दिख रहा है.

Haryana Election 2024: हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा और कांग्रेस की ओर से पहली सूची जारी की जा चुकी है. सूची जारी होने के बाद दोनों दलों में नेताओं के पार्टी छोड़ने का सिलसिला जारी है. लेकिन इस चुनाव में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच सीट बंटवारे को लेकर चल रही चर्चा का अंतिम परिणाम सामने नहीं आ रहा है. कांग्रेस पार्टी का स्थानीय नेतृत्व किसी भी कीमत पर आप के साथ गठबंधन के खिलाफ है. स्थानीय नेताओं की नाराजगी को देखते हुए दोनों दलों के बीच सीट बंटवारे का मामला लटकता दिख रहा है. हालांकि आम आदमी पार्टी की कोशिश है कि कांग्रेस को साथ मिलकर चुनाव लड़ना चाहिए. इसका संकेत शनिवार को पार्टी के संगठन महासचिव संदीप पाठक के दिए बयान से लगाया जा सकता है. संदीप पाठक ने कहा कि जो भी दल आप को कम आंकने की कोशिश कर रहा है उसे भविष्य में पछताना होगा. पाठक ने कहा कि हरियाणा के नेता और कार्यकर्ता अकेले चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं और वे पार्टी आलाकमान के आदेश का इंतजार कर रहे हैं. आम आदमी पार्टी हरियाणा की सभी सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए पूरी तरह तैयार है और इसके लिए कार्यकर्ता महीनों से तैयारी में जुटे हुए हैं. आलाकमान का आदेश मिलते ही उम्मीदवारों की घोषणा कर दी जायेगी. 

आखिर कांग्रेस के गठबंधन में क्यों हो रही है देरी

हरियाणा कांग्रेस के स्थानीय नेता आप के साथ शुरू से ही गठबंधन के खिलाफ रहे हैं. राहुल गांधी के हस्तक्षेप के बाद सीट बंटवारे को लेकर दोनों दलों के नेताओं के बीच कई दौर की बातचीत हुई. ऐसा लगा कि दोनों दलों के बीच सीट बंटवारे पर समझौता हो जायेगा. लेकिन आप की 10 सीटों की मांग को कांग्रेस स्वीकार करने को तैयार नहीं है. आप कुरुक्षेत्र लोकसभा के तहत आने वाले सभी सीटों की मांग कर रही है. जबकि कांग्रेस आप को 4-5 सीट देने को तैयार है. लेकिन यह सीट सिर्फ एक लोकसभा की नहीं बल्कि अन्य क्षेत्रों की होगी. आप नेताओं का मानना है कि कांग्रेस की ओर से आम आदमी पार्टी को वैसी सीटें देने का ऑफर दिया जा रहा है, जहां भाजपा मजबूत है. साथ ही कांग्रेस नेताओं का मानना है कि आप के साथ गठबंधन के कारण कांग्रेस को बागी नेताओं का सामना करना पड़ेगा. यही नहीं दिल्ली और पंजाब के स्थानीय कांग्रेस नेता भी आप के साथ मिलकर चुनाव लड़ने के खिलाफ हैं. कांग्रेस नेताओं का मानना है कि हरियाणा में आप का कोई जनाधार नहीं है और ऐसे में पार्टी को कुछ सीट देने से आने वाले समय में कांग्रेस को ही नुकसान उठाना होगा. संदीप पाठक के बयान से साफ जाहिर होता है कि हरियाणा में आप अकेले चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है. 

Acg8Ockhcaqce58Ktry394Fxkh0Ojjw2Zyecfpk1U72Xdv Wfa0Jig=S40 P MoReplyForward

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें