Haryana Election 2024: भारतीय जनता पार्टी में असंतोष बढ़ता ही जा रहा है. शनिवार को पूर्व मंत्री बचन सिंह आर्य ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता और प्रदेश कार्यकारिणी से त्याग पत्र दे दिया. उन्होंने अपने इस्तीफे की जानकारी पत्र के माध्यम से दी.
गुरुग्राम के भाजपा नेता जीएल शर्मा ने टिकट नहीं मिलने पर पार्टी छोड़ी
गुड़गांव विधानसभा क्षेत्र से टिकट नहीं मिलने से नाराज भाजपा नेता जीएल शर्मा ने शुक्रवार को अपने समर्थकों के साथ पार्टी से इस्तीफा दे दिया. सूत्रों ने बताया कि शर्मा कांग्रेस में शामिल होंगे. इससे पहले टिकट के दावेदार भाजपा नेता नवीन गोयल ने भी अपने समर्थकों के साथ इस्तीफा दे दिया था. भाजपा के व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक नवीन गोयल ने गुरुवार को पार्टी छोड़ दी थी और उन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ने की घोषणा की. गोयल के साथ 100 से अधिक पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने भी पार्टी छोड़ दी थी.
67 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी होने के बाद से ही हरियाणा बीजेपी में बवाल शुरू
हरियाणा में पांच अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए, राज्य में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा 67 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी किए जाने के एक दिन बाद गुरुवार को पार्टी को बगावत का सामना करना पड़ा और टिकट नहीं मिलने पर मंत्री रणजीत सिंह चौटाला और विधायक लक्ष्मण दास नापा ने पार्टी छोड़ दी. वह निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ेंगे. नापा ने टिकट न मिलने पर पार्टी छोड़ दी, वहीं पूर्व मंत्री कर्ण देव काम्बोज ने भी पार्टी द्वारा उनकी उम्मीदवारी को नजरअंदाज किए जाने के बाद प्रदेश भाजपा के ओबीसी मोर्चा के प्रमुख पद से इस्तीफा दे दिया.
सावित्री जिंदल ने भी पार्टी छोड़ी, निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला
भाजपा के लिए बगावत का संकट उम्मीदवारों की पहली सूची जारी होने के कुछ समय बाद ही शुरू हो गया था, क्योंकि इससे कई लोग नाराज हो गए थे. पूर्व मंत्री सावित्री जिंदल ने कहा कि वह निर्दलीय के रूप में ही सही, हिसार से चुनाव लड़ेंगी. सावित्री जिंदल मार्च में कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुई थीं. उनके बेटे एवं उद्योगपति नवीन जिंदल भी भाजपा में शामिल हो गए थे. अबतक सैकड़ों नेताओं ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है.