Haryana Election 2024 : महिला उम्मीदवारों पर सबकी नजर, मनु भाकर ने कहा- छोटे कदम बड़े लक्ष्यों की ओर ले जाते हैं

Haryana Election 2024 : हरियाणा में मतदान जारी है. प्रदेश को अभी तक कोई महिला मुख्यमंत्री नहीं मिली है. अबतक सिर्फ 87 महिलाएं विधानसभा पहुंचीं हैं.

By Amitabh Kumar | October 5, 2024 7:53 AM

Haryana Election 2024 : हरियाणा की 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए मतदान जारी है. इस बार महिला उम्मीदवारों पर सबकी नजर टिकी हुई है क्योंकि अबतक कोई भी महिला यहां की मुख्यमंत्री नहीं बन सकीं हैं. अपना पहला वोट डालने पर ओलंपिक पदक विजेता मनु भाकर ने कहा कि इस देश के युवा होने के नाते, यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम सबसे अनुकूल उम्मीदवार को अपना वोट दें. छोटे कदम बड़े लक्ष्यों की ओर ले जाते हैं. मैंने पहली बार मतदान किया. आइए एक नजर डालते हैं महिला उम्मीदवारों पर…

इस बार के चुनावी मुकाबले में केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह की बेटी आरती सिंह राव भी मैदान में हैं, जो बीजेपी की टिकट पर पहली बार चुनाव लड़ रही हैं. इस साल की शुरुआत में कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुईं पूर्व मुख्यमंत्री बंसी लाल की पोती श्रुति चौधरी तोशम से चुनाव लड़ रही हैं.

चार बार के कांग्रेस विधायक और राज्य की पूर्व शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल ने कहा कि कांग्रेस ने अन्य दलों की तुलना में सबसे अधिक महिला उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है. संसद और राज्य विधानसभाओं में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण की अनुमति देने वाला विधेयक पारित हो गया, लेकिन इसे लागू 2029 में किया जाएगा जो महिलाओं के साथ मजाक ही है. भुक्कल झज्जर से चुनाव लड़ रही हैं.

Read Also : Haryana Election 2024 : क्या इस बार हरियाणा को मिलेगी महिला सीएम? जानें कैसा रहा है इतिहास

जींद जिले के जुलाना में कांग्रेस की ओर से कुश्ती खिलाड़ी विनेश फोगाट मैदान में हैं. यौन उत्पीड़न विरोधी प्रदर्शन का चेहरा बन चुकी फोगाट ने पेरिस 2024 के ओलंपिक में स्वर्ण पदक के अभियान से चूकने के बाद खेल से संन्यास ले लिया था. फोगाट का मुकाबला ‘आप’ की कविता दलाल से है, जो डब्ल्यूडब्ल्यूई में प्रतिस्पर्धा करने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान हैं.

चुनाव का सबसे चर्चित चेहरा एशिया की सबसे अमीर एवं ओपी जिंदल समूह की 74 साल की चेयरपर्सन सावित्री जिंदल हैं. जिंदल को बीजेपी से टिकट मिलने की उम्मीद थी, लेकिन वह निर्दलीय के रूप में चुनाव लड़ रही हैं. वह हरियाणा के मंत्री और हिसार के मौजूदा विधायक कमल गुप्ता के खिलाफ चुनाव लड़ रही हैं.

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के विश्वासपात्र निर्मल सिंह की बेटी चित्रा सरवारा कांग्रेस से टिकट नहीं मिलने के बाद अंबाला छावनी सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर मैदान में हैं. उनका मुकाबला भाजपा के अनिल विज और कांग्रेस के परविंदर सिंह परी से है. ‘आप’ की राबिया किदवई मुस्लिम बहुल निर्वाचन क्षेत्र नूंह से पहली महिला उम्मीदवार हैं.(इनपुट पीटीआई)

Next Article

Exit mobile version