Haryana Election 2024 : हरियाणा की गद्दी पर पिछले 10 साल से बीजेपी काबिज है. पार्टी अगले पांच साल सत्ता पर काबिज रहना चाहती है जिसके लिए वह चुनाव में फूंक-फूंककर कदम रख रही है. इस क्रम में स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है जिसमें 40 लोगों का नाम नजर आ रहा है. लिस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जे. पी. नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का नाम शामिल है. एक खास नाम और है जिसकी चर्चा विधानसभा चुनाव में है. वह नाम नवीन जिंदल का है जिनकी मां और हरियाणा की पूर्व मंत्री सावित्री जिंदल ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने का फैसला किया है.
नवीन जिंदल की मां ने भरा परचा, लड़ेंगी निर्दलीय
कुरुक्षेत्र से बीजेपी सांसद नवीन जिंदल की मां सावित्री जिंदल ने हिसार सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर नामांकन दाखिल किया. वह बीजेपी से टिकट की दावेदारी कर रही थीं. वह मौजूदा विधायक कमल गुप्ता के खिलाफ मैदान में उतरीं हैं. बेटे नवीन जिंदल बीजेपी से सांसद है.
बीजेपी के स्टार प्रचारकों में नवीन जिंदल का नाम
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, एम. एल. खट्टर, अर्जुन राम मेघवाल, शिवराज सिंह चौहान, धर्मेंद्र प्रधान, रवनीत सिंह बिट्टू, राव इंद्रजीत सिंह और कृष्ण पाल गुर्जर का नाम भी बीजेपी के स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल है. अन्य स्टार प्रचारकों में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा शामिल हैं. बीजेपी के स्टार प्रचारकों में पीयूष गोयल, हरदीप सिंह पुरी, सुधा यादव, वसुंधरा राजे सिंधिया, स्मृति ईरानी, अनुराग ठाकुर, दीया कुमारी, हेमा मालिनी, किरण चौधरी, नवीन जिंदल, कुलदीप बिश्नोई और बबीता फोगाट भी शामिल हैं.
Read Also : Haryana Politics : हरियाणा में इन 3 वजह से टूटा राहुल गांधी के गठबंधन का सपना, आप से नहीं बनी बात
बीजेपी को कांग्रेस से मिल रही है कड़ी टक्कर
हरियाणा की 90 विधानसभा सीट के लिए 5 अक्टूबर को मतदान होगा. वहीं वोटों की गिनती 8 अक्टूबर को होगी. सत्तारूढ़ बीजेपी की नजर विधानसभा चुनावों में लगातार तीसरी बार जीत हासिल करने पर लेकिन उसे कांग्रेस से कड़ी चुनौती मिल रही है. लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने बीजेपी से पांच सीट छिनकर यह संदेश दे दिया कि विधानसभा चुनाव रोचक होने जा रहा है.
(इनपुट पीटीआई)