Haryana Election: मल्लिकार्जुन खड़गे का तीखा वार, बीजेपी को बताया ‘आतंकी पार्टी’, कांग्रेस की हार पर उठाए सवाल

Haryana Election: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, "हरियाणा में जो हुआ, उसके बारे में हम एक बैठक कर रहे हैं.

By Aman Kumar Pandey | October 12, 2024 2:56 PM

Haryana Election: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Congress President Mallikarjun Kharge) ने भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) पर तीखा हमला करते हुए उसे “आतंकी पार्टी” करार दिया है. खड़गे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमेशा कांग्रेस को “अर्बन नक्सल” पार्टी कहते हैं, लेकिन असल में बीजेपी ही आतंकी पार्टी है, जो लिंचिंग करती है, लोगों की हत्या करती है, और दलित समुदाय के लोगों के साथ अमानवीय व्यवहार करती है. हरियाणा विधानसभा चुनाव परिणाम पर बात करते हुए खड़गे ने कहा कि पूरा देश कह रहा था कि कांग्रेस जीतेगी, यहां तक कि बीजेपी नेतृत्व भी यह बात कर रहा था, तो आखिर कौन सा फैक्टर कांग्रेस की हार का कारण बना?

इसे भी पढ़ें: Lockdown: 12 से 16 अक्टूबर तक लॉकडाउन, शादी पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद 

मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, “जो लोग आदिवासी महिलाओं के साथ अत्याचार करते हैं, उन्हें ये लोग समर्थन देते हैं, जबकि दूसरों पर आरोप लगाते हैं. जहां भी मोदी सरकार है, वहां एससी और आदिवासियों पर अत्याचार हो रहे हैं. वे देश और लोगों की समस्याओं पर कम, लेकिन अपनी पार्टी की बातों पर ज्यादा ध्यान देते हैं.”

इसे भी पढ़ें: Video: हार्दिक पंड्या की पूर्व पत्नी नताशा संग संमदर के किनारे दिखे एल्विश यादव, देखें वीडियो

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, “हरियाणा में जो हुआ, उसके बारे में हम एक बैठक कर रहे हैं. रिपोर्ट मिलने के बाद यह स्पष्ट हो जाएगा कि क्या कदम उठाने की जरूरत है और यह कैसे हुआ. पूरा देश और यहां तक कि बीजेपी भी मान रही थी कि कांग्रेस जीत सकती है, फिर भी कांग्रेस को हार का सामना क्यों करना पड़ा, इसके पीछे कौन से कारक थे? जीत मिलने पर बहुत लोग इसका श्रेय लेना चाहेंगे और हार होने पर कई लोग आलोचना करेंगे.”

इसे भी पढ़ें: High Court: क्या ससुर की प्रॉपर्टी में भी है दामाद का अधिकार?

Next Article

Exit mobile version