16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Haryana Election 2024: कुरुक्षेत्र में गरजे पीएम मोदी, कहा- गांधी परिवार ने हमेशा OBC दलितों का किया अपमान

Haryana Election 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा चुनाव को लेकर शनिवार को कुरुक्षेत्र में एक चुनावी सभा को संबोधित किया.

Haryana Election 2024: चुनावी सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, हरियाणा में एक बार फिर बीजेपी की सरकार बनेगी. पीएम मोदी ने कहा, बीजेपी की हैट्रिक तय. उन्होंने कहा, पिछले 50 साल का इतिहास है कि हरियाणा की विशेषता रही है दिल्ली में जिसकी सरकार रहती है हरियाणा में भी उसी की सरकार बनाते हैं कभी उलट फेर नहीं होने देते हैं. कुरुक्षेत्र से तो हमारे मुख्यमंत्री खुद ही उम्मीदवार हैं. आज हरियाणा के इस बेटे की प्रशंसा पूरे देश में होती है. इतने कम समय में बहुत कम लोगों को इतनी लोकप्रियता मिलती है. हमारे मुख्यमंत्री 24 घंटे हरियाणा के विकास के लिए समर्पित रहते हैं.

Haryana Election 2024: भाजपा सरकार के पहले 100 दिन बड़े फैसले के होंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, मैंने कहा था कि इस बार भाजपा सरकार के पहले 100 दिन बड़े फैसले के होंगे। गरीब, किसान, महिलाओं और युवाओं के मजबूत बनाने वाले होंगे. अभी 100 दिन पूरे भी नहीं हुए हैं, लेकिन हमारी सरकार ने करीब 15 लाख करोड़ रुपए के नए काम शुरू करवा दिए हैं.

गांधी परिवार ने हमेशा OBC दलितों और आदिवासियों का किया अपमान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, गांधी परिवार ने हमेशा ओबीसी, दलितों और आदिवासियों का अपमान किया है. जब नेहरू जी प्रधानमंत्री थे, तब उन्होंने आरक्षण का विरोध किया था. उन्होंने राज्यों के सीएम को पत्र लिखा था, जिसका सबूत मौजूद है. इतना ही नहीं, नेहरू जी ने यह भी कहा था कि अगर आरक्षण वाले लोगों को नौकरी मिल गई तो सरकारी सेवाओं की गुणवत्ता खराब हो जाएगी. जब इंदिरा गांधी आईं, तो उन्होंने भी ओबीसी आरक्षण पर रोक लगा दी. राजीव गांधी ने भी आरक्षण का विरोध किया. एक इंटरव्यू में उन्होंने आरक्षण पाने वालों को ‘बुद्धू’ तक कह दिया था.

पीएम मोदी ने कांग्रेस पर बोला हमला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, हमने कांग्रेस की सरकार का वो दौर देखा है जब विकास का पैसे केवल 1 जिले तक समित रह जाता था. वो पैसा किस-किस की जेब में जाता था ये भी बच्चा-बच्चा जानता है। भाजपा ने पूरे हरियाणा को विकास की धारा से जोड़ा है. भाजपा सरकार आने से पहले हरियाणा के आधे घरों में नल का कनेक्शन नहीं था, आज हरियाणा करीब करीब शत प्रतीशत नल कनेक्शन वाला राज्य बन रहा है.

पीएम मोदी ने कांग्रेस पर हमला बोला- कहा- हिमाचल में सब महंगा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, हिमाचल प्रदेश आपके पड़ोस में है. दो साल पहले वहां कांग्रेस की सरकार बनी थी. लेकिन आज वहां क्या स्थिति है? आज हिमाचल का कोई भी नागरिक खुश नहीं है. कांग्रेस ने वहां हर वर्ग को झूठ खिलाया, लेकिन किए गए किसी भी वादे को पूरा नहीं किया. आज वहां सरकारी कर्मचारियों को अपने वेतन के लिए हड़ताल पर जाना पड़ रहा है. यहां तक ​​कि मुख्यमंत्री और मंत्रियों को अपना वेतन छोड़ने का नाटक करना पड़ रहा है. वहां कांग्रेस ने महिलाओं को 1500 रुपये देने का वादा किया था और हजारों महिलाएं आज भी इस पैसे का इंतजार कर रही हैं. हिमाचल में कांग्रेस ने बिजली, पानी, पेट्रोल, डीजल, दूध, सब कुछ महंगा कर दिया है. देश में कांग्रेस से ज्यादा बेईमान और धोखेबाज कोई दूसरी पार्टी नहीं है.

कांग्रेस के झूठ ने कर्नाटक और तेलंगाना को भी नहीं बख्शा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, जिन लोगों ने कांग्रेस को अपने राज्यों में मौका दिया, वे पछता रहे हैं. कांग्रेस के झूठ ने कर्नाटक और तेलंगाना को भी नहीं बख्शा. कर्नाटक में बहुत अराजकता है. वहां महंगाई और भ्रष्टाचार चरम पर है. विकास कार्य ठप हो गए हैं. कांग्रेस सरकार आने के बाद निवेश और नौकरियां दोनों कम हो गई हैं. कांग्रेस दिखा रही है कि अच्छे राज्यों को कैसे बर्बाद किया जा सकता है. एक ‘कट्टर बेईमान पार्टी’ है, इस पार्टी की भी एक ही नीति है – चुनाव जीतो और खजाना खाली करो. आप पंजाब की हालत देखिए, उन्होंने क्या कर रखा है. हरियाणा के लोगों को ऐसी पार्टियों को अपने पास नहीं आने देना चाहिए. मैं चुनौती देना चाहता हूं कि अगर कांग्रेस में हिम्मत है, तो वह कर्नाटक और तेलंगाना में अपनी किसान योजनाओं को क्यों नहीं लागू करती? कहीं ऐसा करके दिखाए.

कुरुक्षेत्र में आना, भारत की संस्कृति के तीर्थ का दर्शन करना है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, कुरुक्षेत्र में आना, भारत की संस्कृति के तीर्थ का दर्शन करना मन को भर देता है. यहां गीता का ज्ञान है, यहां सरस्वती सभ्यता के निशान है, ये गुरु गोविंद सिंह जी की छठी पातशाही की धरती है. यहां श्री गुरु गोविंद सिंह जी की चरण पड़े हैं. ऐसी पावन धरती से मैं आपसे फिर एक बार भाजपा सरकार बनाने का निवेदन करने आया हूं. यहां जो उत्साह दिख रहा है, मेरा राजनीतिक अनुभव मुझे कहता है कि हरियाणा ने भाजपा की हैट्रिक लगाना तय कर लिया है.

पहले हरियाणा में नौकरी बिकती थी : नायब सिंह सैनी

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा, पिछले 10 सालों में हरियाणा बदला भी है और बेहतर भी हुआ है. हरियाणा की पिछली 50 सालों की सरकारों और भाजपा के आपके तत्वाधान में 10 सालों के कामों में जमीन आसमान का अंतर आज दिखाई देता है. पहले हरियाणा में नौकरी बिकती थी, पर्ची-खर्ची चलती है. अब हरियाणा में नौकरी बिकती नहीं है. न पर्ची चलती है, न खर्ची है और न ही मर्जी चलती है. पहले किसान फसल बेचता था लेकिन दाम किसी और के खाते में जाता था. आज किसान मंडी में फसल बेचकर आता है, 72 घंटे में सीधा पैसा किसान के खाते में पहुंच जाता है. पहले हरियाणा के हमारे बुजुर्ग 500 रुपये पेंशन पाते थे. आज बुजुर्गों को 3,000 रुपये की पेंशन मिलती है जो पूरे देश में सर्वाधिक है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें