Haryana Election Results : नायब सिंह सैनी सरकार के 10 में से 8 मंत्री हारे चुनाव, जनता ने इन दिग्गजों की भी निकाल दी हेकड़ी
Haryana Election Results : हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष, विधानसभा अध्यक्ष समेत विधानसभा चुनाव में कई प्रमुख नेता को हार का सामना करना पड़ा है. जानें जनता ने किन्हें सिखाया सबक
Haryana Election Results : हरियाणा विधानसभा चुनाव के परिणाम आ गए हैं. यहां बीजेपी ने हैट्रिक लगाई है. पार्टी लगातार तीसरी बार प्रदेश में सरकार बनाने जा रही है. इस बीच परिणाम के बाद कई तरह की बातें सामने आ रहीं हैं. कई दिग्गज नेताओं को जनता ने सबक सिखाया है. कांग्रेस की हरियाणा इकाई के प्रमुख, विधानसभा अध्यक्ष और पूर्व उपमुख्यमंत्री उन प्रमुख नेताओं में शामिल हैं जो हरियाणा विधानसभा चुनाव में अपनी सीट पर हार गए. इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के नेता अभय सिंह चौटाला और बीजेपी के भव्य बिश्नोई भी हारने वालों में शामिल हैं.
हरियाणा के घोषित परिणामों के बाद विजयी हुई बीजेपी, सत्ता विरोधी लहर को दरकिनार करते हुए लगातार तीसरी बार सरकार बनाने के लिए तैयार है. हरियाणा कांग्रेस प्रमुख उदयभान होडल सीट से बीजेपी उम्मीदवार हरिंदर सिंह से हार गए जबकि हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता पंचकूला सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार चंद्र मोहन से हार गए. हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं जननायक जनता पार्टी के नेता दुष्यंत चौटाला और कांग्रेस पार्टी के बृजेंद्र सिंह उचाना कलां सीट से हार गए. इनेलो के अभय चौटाला अपने गढ़ ऐलनाबाद विधानसभा क्षेत्र में हार गए.
Read Also : Haryana Elections Results: धमाकेदार जीत पर बोले पीएम मोदी, हरियाणा ने कमाल कर दिया, कांग्रेस पर कसा तंज
सैनी सरकार के 10 में से 8 मंत्री चुनाव हार गए
आदमपुर विधानसभा सीट पर बीजेपी के भव्य बिश्नोई कांग्रेस उम्मीदवार चंद्र प्रकाश से हार गए. पूर्व मुख्यमंत्री भजन लाल के पोते बिश्नोई ने 2022 के आदमपुर उपचुनाव में यह सीट जीती थी. अन्य प्रमुख हारने वालों में हरियाणा बीजेपी के पूर्व प्रमुख और बादली से बीजेपी उम्मीदवार ओ पी धनखड़, हरियाणा के पूर्व वित्त मंत्री और भाजपा उम्मीदवार कैप्टन अभिमन्यु, इनेलो के दिग्विजय चौटाला और निर्दलीय उम्मीदवार रणजीत चौटाला शामिल हैं. इसके अलावा नायब सिंह सैनी सरकार के 10 में से आठ मंत्री भी चुनाव हार गए. इनमें असीम गोयल, सुभाष सुधा और कंवर पाल शामिल हैं.
(इनपुट पीटीआई)