Haryana Elections Results: धमाकेदार जीत पर बोले पीएम मोदी, हरियाणा ने कमाल कर दिया, कांग्रेस पर कसा तंज

Haryana Elections Results: हरियाणा विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने धमाकेदार जीत दर्ज की. 48 सीटें जीतकर पार्टी ने लगातार तीसरी बार सत्ता बचाने में कामयाब रही है. कांग्रेस को केवल 37 सीटें मिलीं. बीजेपी की शानदार जीत के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं में भारी जोश और उमंग है. जीत के जश्न लगातार मनाए जा रहे हैं.

By ArbindKumar Mishra | October 8, 2024 8:43 PM

Haryana Elections Results: हरियाणा चुनाव में शानदार जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय पहुंचे. जहां उनका भव्य स्वागत किया गया. पार्टी अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पीएम मोदी को माला पहनाकर स्वागत किया. सभी ने हरियाणा की जीत पर पीएम मोदी को बधाई दी.

हरियाणा के लोगों ने कमाल कर दिया

दिल्ली में भाजपा मुख्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, जहां दूध-दही का खाना, वैसा है अपना हरियाणा. हरियाणा के लोगों ने कमाल कर दिया है. आज नवरात्रि का छठा दिन है, मां कात्यायनी का दिन है. मां कात्यायनी हाथ में कमल लेकर शेर पर विराजमान हैं. वह हम सभी को आशीर्वाद दे रही हैं. ऐसे पवित्र दिन पर हरियाणा में तीसरी बार कमल खिला है.

हरियाणा की जनता ने जो किया है, वह पहले कभी नहीं हुआ

दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, हरियाणा में मिली जीत पार्टी कार्यकर्ताओं, जेपी नड्डा, सीएम नायब सिंह सैनी की कड़ी मेहनत का नतीजा है. आज विकास की गारंटी ने झूठ के बंधन को खत्म कर दिया है. हरियाणा की जनता ने इतिहास रच दिया है. हरियाणा का गठन 1966 में हुआ था. हरियाणा में अब तक 13 चुनाव हुए हैं, जिनमें से 10 चुनावों में हरियाणा की जनता ने सरकार बदली है, लेकिन इस बार हरियाणा की जनता ने जो किया है, वह पहले कभी नहीं हुआ. पहली बार हरियाणा में 5 साल के 2 कार्यकाल पूरे करने के बाद कोई सरकार बनी है.

पीएम मोदी ने नेशनल कॉन्फ्रेंस को जीत पर दी बधाई

दिल्ली में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, जम्मू-कश्मीर में शांतिपूर्ण चुनाव हुए, वोटों की गिनती हुई और नतीजे घोषित किए गए और यह भारतीय संविधान और लोकतंत्र की जीत है. जम्मू-कश्मीर की जनता ने एनसी गठबंधन को जनादेश दिया, मैं उन्हें भी बधाई देता हूं. अगर वोट शेयर प्रतिशत देखें तो जम्मू-कश्मीर में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है.

कांग्रेस ऐसी परजीवी पार्टी है जो अपने सहयोगियों को ही निगल जाती है

दिल्ली में भाजपा मुख्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, जम्मू-कश्मीर में उसके (कांग्रेस के) सहयोगी पहले से ही चिंतित थे कि कांग्रेस की वजह से उन्हें नुकसान हो रहा है और आज के नतीजों ने भी यही दिखाया है. आपको याद होगा कि चुनाव नतीजों में भी हमने यही देखा. लोकसभा में कांग्रेस ने जो सीटें जीतीं, उनमें से आधी उसके सहयोगियों की वजह से ही जीतीं. इसके अलावा जहां सहयोगियों ने कांग्रेस पर भरोसा किया, उन सहयोगियों की नैया डूब गई. कई राज्यों में कांग्रेस के खराब प्रदर्शन का खामियाजा उसके सहयोगियों को भुगतना पड़ा. कांग्रेस एक ऐसी परजीवी पार्टी है जो अपने सहयोगियों को ही निगल जाती है. कांग्रेस ऐसा देश बनाना चाहती है जहां लोग अपनी ही विरासत से नफरत करें, अपनी राष्ट्रीय संस्थाओं पर शक करें, हर उस चीज की छवि खराब करना चाहती है जिस पर देशवासियों को गर्व है. चाहे वो देश का चुनाव आयोग हो, देश की पुलिस हो, देश की न्यायपालिका हो, कांग्रेस हर संस्था को खराब करना चाहती है.

लोगों ने कांग्रेस के लिए ‘नो एंट्री’ के बोर्ड लगाए

दिल्ली में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, जहां भी बीजेपी की सरकार बनती है, वहां के लोग लंबे समय तक बीजेपी का समर्थन करते हैं. और दूसरी तरफ, कांग्रेस की क्या स्थिति है? पिछली बार कांग्रेस की सरकार कब सत्ता में आई थी? करीब 13 साल पहले 2011 में असम में उनकी सरकार दोबारा बनी थी और तब से अब तक उनकी सरकार दोबारा नहीं बनी है. देश के ज्यादातर राज्यों में लोगों ने कांग्रेस के लिए ‘नो एंट्री’ के बोर्ड लगा दिए हैं.

कांग्रेस अलग-अलग वर्गों को भड़काने में लगी है

दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, कांग्रेस भारतीय समाज को कमजोर करके और भारत में अराजकता फैलाकर देश को कमजोर करना चाहती है, इसीलिए वे अलग-अलग वर्गों को भड़का रहे हैं. वे लगातार आग लगाने की कोशिश कर रहे हैं. देश ने देखा कि कैसे किसानों को भड़काने की कोशिश की गई, लेकिन हरियाणा के किसानों ने उन्हें करारा जवाब दिया कि वे देश के साथ हैं, वे भाजपा के साथ हैं. दलितों और पिछड़ों को भड़काने की बहुत कोशिश की गई लेकिन इस समाज ने भी इस साजिश को पहचाना और कहा कि वे देश के साथ हैं, वे भाजपा के साथ हैं.

जेपी नड्डा ने हरियाणा की जीत का श्रेय पीएम मोदी को दिया

भाजपा अध्यक्ष जे.पी.नड्डा ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, भाजपा की हरियाणा में जीत और जम्मू-कश्मीर में मत प्रतिशत में वृद्धि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति भरोसे को प्रतिबिंबित करती है.

Next Article

Exit mobile version