तिहाड़ से रिहा हुए जेबीटी भर्ती घोटाले के दोषी ओपी चौटाला, हरियाणा बॉर्डर पर कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत

नयी दिल्ली : इंडियन नेशनल लोकदल (Indian National Lokdal) के अध्यक्ष और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला (Om Prakash Chautala) आज तिहाड़ जेल (Tihar Jail) से रिहा हो गये हैं. चौटाला जेबीटी भर्ती घोटाले में सजा पूरी होने के बाद शुक्रवार को रिहा किये जा रहे हैं. पार्टी कार्यकर्ताओं में उनकी रिहाई को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. कार्यकर्ता बड़ी संख्या में दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर पर जमे हुए है. बॉर्डर पर ही चौटाला का जोरदार स्वागत किया गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 2, 2021 1:29 PM

नयी दिल्ली : इंडियन नेशनल लोकदल (Indian National Lokdal) के अध्यक्ष और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला (Om Prakash Chautala) आज तिहाड़ जेल (Tihar Jail) से रिहा हो गये हैं. चौटाला जेबीटी भर्ती घोटाले में सजा पूरी होने के बाद शुक्रवार को रिहा किये जा रहे हैं. पार्टी कार्यकर्ताओं में उनकी रिहाई को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. कार्यकर्ता बड़ी संख्या में दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर पर जमे हुए है. बॉर्डर पर ही चौटाला का जोरदार स्वागत किया गया.

बता दें कि भर्ती घोटाले में चौटाला को 10 साल की सजा हुई थी. इस समय वह पैरोल पर बाहर थे. आज उनकी सजा पूरी हो रही थी. उन्होंने सबसे पहले तिहाड़ जाकर सरेंडर किया, उसके बाद औपचारिक रूप से उन्हें रिहा किया गया. बॉर्डर पर उत्साहित कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया उसके बाद वे अपने आवास की ओर चले गये.

चौटाला को समय से पहले रिहा किया जा रहा है, क्योंकि दिल्ली सरकार ने पिछले महीने, 10 साल की जेल की सजा के साढ़े नौ साल की सजा काट चुके लोगों को छह महीने की विशेष छूट देने का आदेश पारित किया था. चूंकि इंडियन नेशनल लोकदल सुप्रीमो पहले ही नौ साल और नौ महीने की सजा काट चुके हैं, इसलिए वह रिहाई के लिए पात्र थे.

Also Read: भतीजे दुष्यंत ने अभय चौटाला को घेरा कहा, लगायें विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव

इनेलो की हरियाणा इकाई के अध्यक्ष नफे सिंह राठी ने इंडियन एक्सप्रेस से पहले ही कहा था कि उनके पोते करण चौटाला के साथ, हरियाणा के पूर्व सीएम अपनी रिहाई के लिए कागजी कार्रवाई पूरी करने के लिए शुक्रवार सुबह तिहाड़ जेल पहुंचेंगे. कागजी कार्रवाई पूरी करने और रिलीज फॉर्म पर हस्ताक्षर करने के बाद, वह अपने गुड़गांव स्थित आवास के लिए रवाना हो जायेंगे.

राठी ने कहा कि पूरे हरियाणा से इनेलो कार्यकर्ता चौटाला के स्वागत के लिए दिल्ली-गुरुग्राम सीमा पर पहुंचे हुए हैं. उन्होंने कहा कि हरियाणा की राजनीति में एक नए युग की शुरुआत होने वाली है. चौटाला, उनके बेटे अजय चौटाला और व्हिसलब्लोअर आईएएस अधिकारी संजीव कुमार सहित 53 अन्य लोगों को 2000 में 3,206 जूनियर बेसिक ट्रेनिंग शिक्षकों की भर्ती से संबंधित मामले में दोषी ठहराया गया और सजा सुनायी गयी थी.

इन सभी को सीबीआई की एक विशेष अदालत ने जनवरी 2013 में मामले में अलग-अलग जेल की सजा सुनाई थी. हरियाणा में प्राथमिक शिक्षा के तत्कालीन निदेशक संजीव कुमार ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करने के बाद शुरू में घोटाले का पर्दाफाश किया था. बाद में, सीबीआई जांच के दौरान कुमार को भी घोटाले में शामिल पाया गया था.

Posted By: Amlesh Nandan.

Next Article

Exit mobile version