22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कृषि बिल के खिलाफ सड़क पर किसान, 25 को हरियाणा बंद का ऐलान

Haryana Farmers protest against farm bills under the aegis of Bharatiya Kisan Union : कुरुक्षेत्र में प्रदर्शन कर रहे किसानों ने कहा कि यह प्रतीकात्मक प्रदर्शन है. अगर सरकार ने हमारी नहीं सुनी तो 25 सितंबर को हरियाणा बंद बुलाया जायेगा. 27 सितंबर को दिल्ली में बैठक बुलायी जायेगी जिसमें राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन को लेकर रणनीति बनायी जायेगी.

जींद/कुरुक्षेत्र (हरियाणा) : केंद्र द्वारा कृषि से जुड़े तीन अध्यादेश लाये जाने के खिलाफ के खिलाफ हरियाणा में किसान प्रदर्शन कर रहे हैं. जींद और कुरुक्षेत्र जिले में भारतीय किसान यूनियन (भाकियू), आढ़ती व अन्य संगठनों ने रविवार को 15 स्थानों पर राष्ट्रीय राजमार्ग और राज्य मार्ग को बाधित किया. कुरुक्षेत्र में प्रदर्शन कर रहे किसानों ने कहा कि यह प्रतीकात्मक प्रदर्शन है. अगर सरकार ने हमारी नहीं सुनी तो 25 सितंबर को हरियाणा बंद बुलाया जायेगा. 27 सितंबर को दिल्ली में बैठक बुलायी जायेगी जिसमें राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन को लेकर रणनीति बनायी जायेगी.

प्रदर्शन के चलते जींद-रोहतक, जींद-पटियाला, जींद-कैथल, जींद-करनाल, जींद-सफीदों, असंध-पानीपत, जींद-हिसार मार्ग तीन घंटे तक बाधित रहे. अध्यादेशों का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों ने सड़क पर बैठकर धरना दिया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इसकी वजह से वाहन चालकों और यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. हालांकि, भाकियू के आह्वान पर लगाए गए जाम के चलते पुलिस बल सतर्क रहा और जिन स्थानों पर रास्ते बाधित किए गए थे उनसे कुछ दूरी पर पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई थी.


Also Read: राज्यसभा में हंगामा करने वाले सांसदों पर हो सकती है कार्रवाई, वेंकैया नायडू के आवास पर उच्च स्तरीय बैठक खत्म

उधर, सफीदों के खानसर चौंक पर किसानों ने काले झंडे लेकर धरना दिया. तीन बजे के बाद 25 सितंबर को भारत बंद का आह्वान करते हुए जाम को खोला गया. किसानों के प्रदर्शन के मद्देनजर सुरक्षा के लिए जिले में आठ पुलिस उपाधीक्षक, 22 निरीक्षक और करीब 800 पुलिस कर्मी तैनात किए गए थे. दो एएसपी पूरे हालात पर नजर रखे हुए थे.

एएसपी अजित सिंह शेखावत ने बताया कि रास्ता जाम करने के आह्वान को देखते हुए कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए थे. उन्होंने कहा कि वाहन चालकों को दिक्कत न हो, इसलिए वैकल्पिक रास्ते बनाए गए थे.

Posted By : Rajneesh Anand

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें