रक्षाबंधन के मौके पर महिलाओं को हरियाणा सरकार का बड़ा तोहफा, बसों में कर सकेंगी मुफ्त यात्रा
Raksha Bandhan 2021 रक्षाबंधन के मौके पर हरियाणा सरकार ने महिलाओं को खास तोहफा दिया है. हरियाणा सरकार ने रक्षाबंधन के मद्देनजर महिलाओं और 15 साल तक के बच्चों के लिए मुफ्त बस यात्रा की घोषणा की है. परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने इस दिन महिलाओं के लिए मुफ्त सफर का एलान किया है.
Raksha Bandhan 2021 रक्षाबंधन के मौके पर हरियाणा सरकार ने महिलाओं को खास तोहफा दिया है. हरियाणा सरकार ने रक्षाबंधन के मद्देनजर महिलाओं और 15 साल तक के बच्चों के लिए मुफ्त बस यात्रा की घोषणा की है. परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने इस दिन महिलाओं के लिए मुफ्त सफर का एलान किया है. हालांकि, इस दौरान कोविड-नियमों का पालन करना होगा.
हरियाणा के मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO Haryana) की ओर से ट्वीट कर कहा गया है कि रक्षाबंधन पर्व पर तोहफा देते हुए इस साल भी मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ने प्रदेश की महिलाओं और 15 साल तक के बच्चों के लिए मुफ्त यात्रा सुविधा देने का निर्णय लिया है, ताकि बहनें अपने भाइयों के घर जाकर राखी बांध सकें. कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए 50 प्रतिशत क्षमता के साथ बसें चलाई जाएंगी और सुरक्षा के लिए उपयुक्त कदम उठाए जाएंगे. बस में सफर करने वालों को फेस मास्क के साथ-साथ अन्य कोविड प्रोटोकॉल का भी ध्यान रखना होगा.
Haryana Government announces free bus travel for women and children up to 15 years of age on the festival of Raksha Bandhan pic.twitter.com/4lGDQsX8S2
— ANI (@ANI) August 10, 2021
जानकारी के मुताबिक, हरियाणा सरकार इसको लेकर जल्द सभी डिपो महाप्रबंधकों को लिखित आदेश जारी करेगी. वहीं, मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि सरकार ने 809 नई बसें खरीदी हैं और जल्द इन बसों में यात्री सफर कर पाएंगे. बताया गया है कि एंबुलेंस बनी रोडवेज बसों को सड़कों पर अभी तक नहीं चलाया गया. दरसअल, कोरोना की तीसरे लहर आने की आशंका बनी हुई है. ऐसे में सरकार सितंबर-अक्तूबर से पहले उक्त बसों को परिवहन सेवाओं में इस्तेमाल नहीं करेगी.
Also Read: भारत में 4 लाख से कम हुए कोरोना के सक्रिय मामले, देश के 44 जिलों में पॉजिटिविटी रेट 10 फीसदी के पार