COVID Restrictions Extends In Haryana कोरोना की तीसरी लहर के आने की चर्चा के बीच हरियाणा सरकार ने कुछ राहतों के साथ कोविड-19 प्रतिबंधों को 27 जुलाई तक बढ़ाने का फैसला लिया है. हरियाणा सरकार ने रविवार को राज्य में आंशिक लॉकडाउन को एक और सप्ताह तक बढ़ाने के आदेश जारी किया है. इसके तहत कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए रात में कर्फ्यू जारी रखने का निर्णय लिया गया है.
वहीं, हरियाणा में अब रेस्तरां और बार को 19 जुलाई से सुबह 10 से रात 11 बजे तक 50 फीसदी ग्राहक क्षमता के साथ खुलने की अनुमति मिली है. हालांकि, इस दौरान इन्हें सभी कोविड प्रोटोकॉल्स का पालन करना होगा. रात 11 बजे तक होम डिलीवरी की अनुमति है. जबकि, राज्य भर में सप्ताह के सभी सातों दिन रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक रात का कर्फ्यू लागू रहेगा. इससे पहले 4 जुलाई को राज्य सरकार ने सप्ताहांत पर कर्फ्यू हटा लिया था.
Haryana government extends COVID restrictions till July 27 with more relaxations.
— ANI (@ANI) July 18, 2021
Restaurants & bars are allowed to open from 10 am to 11pm with 50% of the seating capacity following COVID protocols from July 19. pic.twitter.com/4IfMioWFTY
हरियाणा सरकार की ओर से इसको लेकर जारी किए आदेश में कहा गया है कि कोविड-19 सकारात्मकता दर और नए मामलों में गिरावट के बावजूद प्रतिबंधों का विस्तार करने का निर्णय लिया है. कुछ कोविड-19 प्रतिबंधों में भी ढील दी गई है. आदेश के मुताबिक, जिम को भी 50 प्रतिशत क्षमता के साथ सुबह 6 बजे से रात 9 बजे तक संचालित करने की अनुमति दी गई है.
उल्लेखनीय है कि देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर की रफ्तार धीमी पड़ गई है. कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच कोरोना संक्रमण के दैनिक मामलों में उतार-चढ़ाव जारी है. वहीं, केरल और महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में एक बार फिर कोरोना वायरस का कहर शुरू हो गया है. देश में बीते 24 घंटे में 41,157 नए कोरोना मरीज मिले हैं और 518 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई है.
Also Read: श्रीनगर में पर्यटकों का सफर अब और होगा रोमांचक, ‘लग्जरी बस बोट’ में मिलेंगी ये सुविधाएं