14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोवैक्सीन के तीसरे चरण के ट्रायल के लिए वॉलंटियर के रूप में शुक्रवार को खुराक लेंगे हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज

नयी दिल्ली : कोरोना वायरस से बचाव को लेकर भारत बायोटेक की दवा कोवैक्सीन के तीसरे चरण के ट्रायल के लिए हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज वॉलंटियर बनेंगे. अनिल विज ने गुरुवार को बताया कि शुक्रवार को वह तीसरे चरण के ट्रायल के लिए वॉलंटियर बन कर दवा की खुराक लेंगे.

नयी दिल्ली : कोरोना वायरस से बचाव को लेकर भारत बायोटेक की दवा कोवैक्सीन के तीसरे चरण के ट्रायल के लिए हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज वॉलंटियर बनेंगे. अनिल विज ने गुरुवार को बताया कि शुक्रवार को वह तीसरे चरण के ट्रायल के लिए वॉलंटियर बन कर दवा की खुराक लेंगे.

उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि ”मुझे पीजीआई रोहतक और स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टरों की एक टीम के विशेषज्ञ पर्यवेक्षण के तहत सिविल अस्पताल, अंबाला कैंट में शुक्रवार की सुबह 11 बजे कोरोनो वायरस से बचाव के लिए तैयार भारत बायोटेक की उत्पाद कोवैक्सिन के तीसरे परीक्षण की खुराक दी जायेगी. मैंने परीक्षण खुराक लेने के लिए स्वेच्छा से पेशकश की है.”

इससे पहले उन्होंने ट्वीट कर बताया था कि ”20 नवंबर को हरियाणा में शुरू करने के लिए भारत बायोटेक के कोरोना वायरस की वैक्सीन उत्पाद कोवैक्सिन के तीसरे चरण के परीक्षण के लिए मैंने स्वयंसेवक के रूप में टीका लगवाने की पेशकश की है.”

मालूम हो कि कोरोना वायरस से बचाव को लेकर स्वदेशी कंपनी भारत बायोटेक भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के साथ मिल कर वैक्सीन बना रही है. फिलहाल इस वैक्सीन का ट्रायल चल रहा है. इस वैक्सीन का नाम कोवैक्सीन है.

भारत बायोटेक की वैक्सीन कोवैक्सीन का ट्रायल तीसरे चरण में है. उम्मीद जतायी जा रही है कि अगर सब कुछ उम्मीद के अनुरूप रहा तो अगले साल फरवरी माह में टीका आम लोगों के लिए उपलब्ध हो सकता है. हालांकि, वैक्सीन का निर्माण कर रही कंपनी भारत बायोटेक ने आधिकारिक तौर पर अभी कुछ नहीं कहा है.

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें