कोवैक्सीन के तीसरे चरण के ट्रायल के लिए वॉलंटियर के रूप में शुक्रवार को खुराक लेंगे हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज
नयी दिल्ली : कोरोना वायरस से बचाव को लेकर भारत बायोटेक की दवा कोवैक्सीन के तीसरे चरण के ट्रायल के लिए हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज वॉलंटियर बनेंगे. अनिल विज ने गुरुवार को बताया कि शुक्रवार को वह तीसरे चरण के ट्रायल के लिए वॉलंटियर बन कर दवा की खुराक लेंगे.
नयी दिल्ली : कोरोना वायरस से बचाव को लेकर भारत बायोटेक की दवा कोवैक्सीन के तीसरे चरण के ट्रायल के लिए हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज वॉलंटियर बनेंगे. अनिल विज ने गुरुवार को बताया कि शुक्रवार को वह तीसरे चरण के ट्रायल के लिए वॉलंटियर बन कर दवा की खुराक लेंगे.
Haryana Health Minister Anil Vij says he will be administered a trial dose of #Covaxin tomorrow.#COVID19 pic.twitter.com/0VulvCNVvT
— ANI (@ANI) November 19, 2020
उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि ”मुझे पीजीआई रोहतक और स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टरों की एक टीम के विशेषज्ञ पर्यवेक्षण के तहत सिविल अस्पताल, अंबाला कैंट में शुक्रवार की सुबह 11 बजे कोरोनो वायरस से बचाव के लिए तैयार भारत बायोटेक की उत्पाद कोवैक्सिन के तीसरे परीक्षण की खुराक दी जायेगी. मैंने परीक्षण खुराक लेने के लिए स्वेच्छा से पेशकश की है.”
इससे पहले उन्होंने ट्वीट कर बताया था कि ”20 नवंबर को हरियाणा में शुरू करने के लिए भारत बायोटेक के कोरोना वायरस की वैक्सीन उत्पाद कोवैक्सिन के तीसरे चरण के परीक्षण के लिए मैंने स्वयंसेवक के रूप में टीका लगवाने की पेशकश की है.”
मालूम हो कि कोरोना वायरस से बचाव को लेकर स्वदेशी कंपनी भारत बायोटेक भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के साथ मिल कर वैक्सीन बना रही है. फिलहाल इस वैक्सीन का ट्रायल चल रहा है. इस वैक्सीन का नाम कोवैक्सीन है.
भारत बायोटेक की वैक्सीन कोवैक्सीन का ट्रायल तीसरे चरण में है. उम्मीद जतायी जा रही है कि अगर सब कुछ उम्मीद के अनुरूप रहा तो अगले साल फरवरी माह में टीका आम लोगों के लिए उपलब्ध हो सकता है. हालांकि, वैक्सीन का निर्माण कर रही कंपनी भारत बायोटेक ने आधिकारिक तौर पर अभी कुछ नहीं कहा है.
Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.