Loading election data...

Haryana Heavy Rain: बारिश का कहर, फरीदाबाद में अंडरपास में दो लोगों की मौत के बाद बढ़ाई गई सुरक्षा

Haryana Heavy Rain: हरियाणा में भारी बारिश का कहर जारी है. ओल्ड फरीदाबाद रेलवे अंडरपास में पानी भरे होने के कारण एक कार के पानी में फंस जाने से उसमें सवार दो बैंक कर्मचारियों की मौत हो गई.

By ArbindKumar Mishra | September 14, 2024 4:05 PM

Haryana Heavy Rain: फरीदाबाद पुलिस पीआरओ यशपाल ने हादसे के बारे में बताया, रात करीब 11 बजे एक कार में दो लोग आए. एक का नाम पुन्नश्रय शर्मा था और वह फरीदाबाद में बैंक मैनेजर के पद पर कार्यरत था. दूसरे का नाम विराज त्रिवेदी था, जो कैशियर था और गुरुग्राम का रहने वाला था. पुलिस ने उन्हें अंडरपास में जाने से रोकने की कोशिश की लेकिन वे आगे बढ़ गए और कार पानी में डूब गई. रात करीब 12 बजे पुन्नश्रय शर्मा को पानी से बाहर निकाला गया. सुबह SDRF की टीम ने विराज को बाहर निकाला. अंडरपास में शनिवार को भी पानी भरा हुआ था. एहतियात के तौर पर पुलिस की ड्यूटी लगी हुई थी.

काफी प्रयास के बाद कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया, इलाज के दौरान एक की मौत

पुलिस ने बताया कि राहगीरों ने कार में फंसे दोनों लोगों को बाहर निकलने की काफी कोशिश की और काफी प्रयास के बाद उन्हें बाहर निकाला गया लेकिन विराज की मौके पर ही मौत हो गई. शर्मा को बादशाह खान सिविल अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. एनआईटी फरीदाबाद थाना प्रभारी समीर सिंह ने कहा, उनके परिवारों को सूचित कर दिया गया है. हम पोस्टमॉर्टम के बाद शवों को परिजनों को सौंप देंगे.

पुलिस ने दोनों को रोकने की पूरी कोशिश की, निर्देशों की अनदेखी की और अंडरपास में कार फंस गई

एडिशनल एसएचओ एनआईटी 5 पुलिस स्टेशन, जय चंद ने बताया, भारी बारिश के कारण अंडरपास में जलभराव हो गया था. कार में मौजूद दो लोग सही से समझ नहीं पाए और कार को अंडरपास के अंदर ले गए. एक व्यक्ति को बचा लिया गया और अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. दूसरे व्यक्ति को सुबह बचाया गया. पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने हमारे निर्देशों की अनदेखी की. उनमें से एक गुरुग्राम के सेक्टर 31 में एचडीएफसी बैंक का शाखा प्रबंधक था और दूसरा कैशियर था.

Next Article

Exit mobile version