Mahendragarh School Bus Accident: हरियाणा स्कूल बस हादसे में बड़ी कार्रवाई, सहायक सचिव तत्काल प्रभाव से निलंबित
Mahendragarh School Bus Accident: हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले में गुरुवार को स्कूल के बच्चों को लेकर जा रही एक बस के पलट जाने से 6 छात्रों की मौत हो गई है और करीब 20 घायल हो गये. हरियाणा सरकार ने हाई लेवल जांच का आदेश दे दिया है. इधर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर हादसे पर दुख जताया है.
महेंद्रगढ़ स्कूल बस हादसे में बड़ी कार्रवाई, सहायक सचिव तत्काल प्रभाव से निलंबित
महेंद्रगढ़ स्कूल बस हादसा मामले में बड़ी कार्रवाई की गई है. नारनौल में आरटीए सहायक सचिव प्रदीप कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है.
स्कूल बस हादसे पर पीएम मोदी ने जताया दुख
Mahendragarh School Bus Accident: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया और हादसे पर दुख जताते हुए लिखा, हरियाणा के महेंद्रगढ़ में हुआ बस हादसा अत्यंत पीड़ादायक है. मेरी शोक-संवेदनाएं उन सभी परिवारों के साथ हैं, जिन्होंने इस दुर्घटना में अपने बच्चों को खोया है. इसके साथ ही मैं सभी घायल बच्चों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों और उनके परिजनों की हरसंभव सहायता में जुटा है.
शाह ने भी जताया दुख
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले में एक सड़क हादसे में छह छात्रों की मौत पर गहरा शोक प्रकट किया और कहा कि स्थानीय प्रशासन घायलों को हरसंभव सहायता पहुंचा रहा है. शाह ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, हरियाणा के महेंद्रगढ़ में स्कूल बस का दुर्घटनाग्रस्त होना बेहद दुखद है. मेरी संवेदनाएं मृतक बच्चों के शोक संतप्त परिजनों के साथ है. ईश्वर उन्हें यह दुख सहने की शक्ति प्रदान करें. स्थानीय प्रशासन द्वारा घायल बच्चों को सहायता पहुंचाई जा रही है. उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.
बस दुर्घटना की हाई लेवल जांच, स्कूल के खिलाफ होगी कार्रवाई
महेंद्रगढ़ स्कूल बस हादसे पर हरियाणा के परिवहन मंत्री असीम गोयल ने कहा, एक उच्च स्तरीय समिति घटना की जांच करेगी. स्कूल के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी. मंत्री ने बताया, मार्च में अधूरे कागजात के कारण इस स्कूल बस पर 15000 रुपये का जुर्माना लगाया गया था. इस मामले में स्कूल की लापरवाही स्पष्ट है. उन्होंने कहा, हादसे की गंभीरता को देखते हुए, मैंने राज्य में सभी स्कूली वाहनों का फिटनेस टेस्ट कराने का आदेश दिया है.
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा ने हादसे पर जताया शोक
हरियाणा के पूर्व सीएम और वरिष्ठ कांग्रेस नेता भूपिंदर सिंह हुड्डा ने हादसे पर दुख जताया. उन्होंने कहा, जानकारी के मुताबिक छह बच्चों की मौत हो गई है और कई अन्य घायल हैं. यह पूरी तरह से ड्राइवर की लापरवाही है, जो नशे में था. मुझे समझ नहीं आ रहा कि वे कहां जा रहे थे क्योंकि आज ईद की छुट्टी है.
नशे में था बस ड्राइवर
पीटीआई की खबर के अनुसार बस चालक नशे में था. बताया जा रहा है कि बस ड्राइवर लापरवाही के साथ गाड़ी चला रहा था. पुलिस ने ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है.
Also Read: BRS नेता के कविता की मुश्किलें बढ़ी, अब CBI ने किया गिरफ्तार