Haryana Municipal Election results: देश में जारी किसान आंदोलन के बीच आज हरियाणा निकाय चुनाव के नतीजे सामने आयेंगे. इन नतीजों में पर पूरे देश की नजर टींकी हुईं हैं. क्योंकि भाजपा शासित राज्य में चुनाव ऐसे वक्त हुए हैं जब पंजाब और हरियाणा में किसान नये कृषि कानूनों के खिलाफ लामबंद है और खट्टर सरकार से नाराज भी. हरियाणा नगर निकाय चुनाव के नतीजों के ताजा अपडेट के लिए बने रहें prabhatkhabar.com के साथ…
चुनाव नतीजों में निर्दलीय कांग्रेस और बीजेपी का गेम बिगाड़ते नजर आ रहे हैं. ताजा जानकारी के मुताबिक भाजपा और कांग्रेस को निर्दलीय प्रत्याशी भी सीधी टक्कर दे रहे हैं. अब तक आये परिणामोँ में सांपला व उकलाना में निर्दलीय प्रत्याशी जीते चुके हैं. वहीं पंचकूला में भाजपा व सोनीपत में कांग्रेस आगे चल रहे हैं. मेयर और चेयरमैन के उम्मीदवारों का अब तक का रुझानों में पंचकूला में भाजपा प्रत्याशी आगे चल रहा है. यहां कांग्रेस की उम्मीदवार कडी टक्कर दे रही है, वहीं सोनीपत में कांग्रेस प्रत्याशी आगे चल रहे हैं.
Also Read: UP में डांसिंग कार को पुलिस ने सीज कर लगाया 41 हजार का जुर्माना, बड़े-बड़े स्पीकर लगा सड़क पर करते थे ये काम
बता दें कि हरियाणा में हुए इन चुनावों में भाजपा और जेजेपी एक साथ हैं जबकि दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी है. इन दोनों के बीच सीधा मुकाबला है. मालूम हो कि राज्य में पिछले 27 दिसंबर को निकाय चुनाव के लिए मतदान हुए थें. वहीं बुधवार की सुबह आठ बजे से मतगणना जारी है. मतगणना के दौरान किसी भी तरह की अप्रिय घटना से बचने के लिए राज्य चुनाव आयोग के निर्देश पर राज्य के हर जिले में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता प्रबंध किए हैं.