Haryana New CM: मुख्यमंत्री बनते ही भावुक हुए नायब सैनी, हरियाणा का प्रधान सेवक बनने पर जताया आभार

Haryana New CM: नायब सिंह सैनी ने गुरुवार को पंचकूला में आयोजित एक समारोह में हरियाणा के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के कई नेता शामिल हुए.

By ArbindKumar Mishra | October 17, 2024 4:23 PM
an image

Haryana New CM: नायब सिंह सैनी लगातार दूसरी बार हरियाणा के मुख्यमंत्री बने. उन्होंने गुरुवार को सीएम पद की शपथ ली. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद थे. शपथ लेने के बाद सैनी ने भावुक ट्वीट किया. उन्होंने एक्स पर लिखा, सबसे पहले हरियाणा के विकास और पुनर्निर्माण को गति देने वाले जनादेश के लिए अपने 2.80 करोड़ परिवारजनों का हृदय से आभार. मुझ जैसे सामान्य परिवार से आने वाले कार्यकर्ता को हरियाणा का प्रधान सेवक बनने का अवसर देने के लिए मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभारी हूं.

सुशासन, समानता और गरीबों के कल्याण के लिए काम करेगी सरकार

नायब सिंह सैनी ने आगे लिखा, प्रधानमंत्री जी, हरियाणा के प्रति आपका विशेष स्नेह हमें निरंतर परिश्रम करने की असीम ऊर्जा देता है। आपके प्रेरणादायी नेतृत्व में हरियाणा नित नई ऊंचाइयों को छू रहा है. प्रदेश में विकास की यह अविरल यात्रा जारी रहेगी. तीसरी बार पूर्ण बहुमत के साथ भाजपा सरकार सुशासन, समानता और गरीबों के कल्याण के लिए पूरी ऊर्जा और उत्साह के साथ काम करेगी.

सैनी ने हिंदी में शपथ ली

नायब सिंह सैनी ने हिंदी में शपथ ली. हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने अंबाला छावनी से विधायक अनिल विज, इसराना से विधायक कृष्ण लाल पंवार, बादशाहपुर से विधायक राव नरबीर सिंह, तोशाम से विधायक श्रुति चौधरी, अटेली से विधायक आरती सिंह राव और रादौर से विधायक श्याम सिंह राणा को भी मंत्री पद की शपथ दिलाई. शपथ ग्रहण समारोह के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा आज का दिन चुना जाना इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि इस दिन वाल्मीकि जयंती है. ऋषि वाल्मीकि हिंदू महाकाव्य रामायण के रचयिता हैं और दलितों के बीच विशेष रूप से पूजनीय हैं. हरियाणा में मुख्यमंत्री समेत अधिकतम 14 मंत्री हो सकते हैं.

पीएम मोदी ने सैनी को मुख्यमंत्री बनने पर बधाई दी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर पोस्ट कर नायब सिंह सैनी को मुख्यमंत्री बनने पर बधाई दी. उन्होंने एक्स पर पोस्ट डाला और लिखा, हरियाणा के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर नायब सिंह सैनी जी और उनके साथ मंत्री के रूप में शपथ लेने वाले सभी साथियों को बहुत-बहुत बधाई. यह टीम सुशासन और अनुभव का एक अद्भुत संगम है, जो यहां के लोगों के सपनों को साकार करने के साथ ही राज्य के विकास को एक नई ऊंचाई पर ले जाएगी. मुझे विश्वास है कि डबल इंजन की सरकार गरीबों, किसानों, जवानों, युवाओं और महिलाओं के साथ ही समाज के हर वर्ग की सेवा में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेगी.

Exit mobile version