Haryana News: गुरुग्राम में एयरफोर्स के प्रतिबंधित इलाके में उड़ रहा था ड्रोन, एक गिरफ्तार
एयरफोर्स अथॉरिटी की ओर से इस संबंध में थाना में शिकायत दर्ज करायी गयी. शिकायत दर्ज कराये जाने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की. गुरुग्राम के एसीपी प्रीतपाल सिंह ने बताया कि आरोपी के पास किसी भी प्राधिकार से ड्रोन उड़ाने का नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (एनओसी) नहीं था. इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
गुरुग्राम: हरियाणा (Haryana News) में वायुसेना के प्रतिबंधित क्षेत्र में एक ड्रोन उड़ता पाया गया. वायुसेना (Indian Air Force) के क्षेत्र में ड्रोन (Drone) के उड़ने की खबर से पुलिस के हाथ-पांव फूल गये. आनन-फानन में पुलिस ने कार्रवाई की और एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया. पता चला है कि यह शख्स बिना अनुमति लिये वह प्रतिबंधित क्षेत्र में ड्रोन उड़ा रहा था.
एयरफोर्स ने शिकायत दर्ज करायी
एयरफोर्स अथॉरिटी की ओर से इस संबंध में थाना में शिकायत दर्ज करायी गयी. शिकायत दर्ज कराये जाने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की. गुरुग्राम के एसीपी प्रीतपाल सिंह ने बताया कि आरोपी के पास किसी भी प्राधिकार से ड्रोन उड़ाने का नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (एनओसी) नहीं था. इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
सैन्य क्षेत्र में उड़ा रहा था ड्रोन
बता दें कि भारत में सरकारी प्राधिकार से बिना अनुमति लिये ड्रोन उड़ाना गैरकानूनी है. खासकर सैन्य क्षेत्र में तो बिना अपनी पहचान साबित किये जाने की भी अनुमति नहीं दी जाती. सेना के अधिकार क्षेत्र में जो जगह है, उसे प्रतिबंधित माना जाता है. बिना पहचान पत्र दिखाये, उस क्षेत्र में प्रवेश करने नहीं दिया जाता.
Also Read: मार्च में बेरोजगारी दर घटी, हरियाणा-राजस्थान में सबसे ज्यादा, कर्नाटक-गुजरात में सबसे कम, CMIE की रिपोर्ट
पुलिस कर रही सघन पूछताछ
ऐसे में एक शख्स के ड्रोन उड़ाने की खबर ने वायुसेना के साथ-साथ गुरुग्राम पुलिस की भी चिंता बढ़ा दी. सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आयी और ड्रोन उड़ाने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया. उसका ड्रोन भी जब्त कर लिया गया है. पुलिस वाले उससे सघन पूछताछ कर रहे हैं. यह जानने की कोशिश कर रहे हैं कि आखिर वह ड्रोन किस मकसद से उड़ा रहा था.
गुरुग्राम के एसीपी प्रीतपाल सिंह ने इस संबंध में ज्यादा जानकारी नहीं दी है. सिर्फ इतना ही बताया है कि एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है, जो एयर फोर्स के रेस्ट्रिक्टेड एरिया में ड्रोन उड़ा रहा था. उन्होंने बताया कि पुलिस ने यह कार्रवाई एयर फोर्स की ओर से दर्ज करायी गयी शिकायत के बाद की.
Posted By: Mithilesh Jha