हरियाणा में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला एक ही परिवार के 6 लोगों का शव, जांच में जुटी पुलिस

हरियाणा के अंबाला में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां बलाना गांव में आज सुबह एक ही परिवार के छह सदस्य अपने घर पर मृत पाए गए, पुलिस ने मौके से सुसाइड नोट बरामद कर लिया है. वहीं मामले की जांच में जुटी हुई है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 26, 2022 1:05 PM

हरियाणा के अंबाला के बलाना गांव में आज उस वक्त सनसनी फैल गई, जब एक ही परिवार के छह सदस्य अपने घर में मृत पाए गए. अधिकारियों ने बताया कि मौके से एक सुसाइड नोट बरामद किया गया है. वहीं पुलिस के तरफ से आगे की जांच की जा रही है. मृतकों की पहचान संगत राम (65), उनकी पत्नी महिंद्रा कौर, सुखविंदर सिंह (34) और उनकी पत्नी रीना के रूप में हुई है. मृतकों में सुखविंदर सिंह की दो बेटियां आशु (5) और जस्सी (7) भी शामिल हैं.

घटनास्थल से सुसाइड नोट बरामद

अंबाला के पुलिस उपाधीक्षक जोगिंदर शर्मा ने कहा, “एक ही परिवार के दो बच्चों सहित छह सदस्य मृत पाए गए. एक अपराध दल को घटनास्थल पर बुलाया गया है. एक सुसाइड नोट बरामद किया गया है. आगे की जांच जारी है.” वहीं इस घटना के सामने आते ही आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया है. पुलिस सूत्रों की मानें तो सुखविंदर सिंह ने खुद को फांसी लगाने से पहले परिवार के बाकी सदस्यों को जहर दे दिया था. शवों को पोस्टमार्टम के लिए अंबाला शहर के सिविल अस्पताल भेजा गया है. वहीं सुसाइड करने की वजह का पता अभी तक नहीं चल सका है. इधर पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच कर रही है.


Also Read: जम्मू कश्मीर के उरी में घुसपैठ करने कुछ इस तरह घुस रहे थे आंतकी, जवानों ने दाग दी गोली, देखें VIDEO

जम्मू में भी हुआ था कुछ ऐसा ही

आपको बता दें कि इसी तरह की एक घटना में जम्मू के सिधरा इलाके में हुई थी. जहां एक परिवार के छह सदस्य अपने घर में संदेहास्पद परिस्थतियों में मृत पाए गए थे. पुलिस ने मृतकों की पहचान सकीना बेगम, उसकी दो बेटियों नसीमा अख्तर और रुबीना बानो, बेटे जफर सलीम और उसके दो रिश्तेदारों नूर उल हबीब एवं सजाद अहमद के रूप में की थी. सभी के शवों को जम्मू के सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया.

Next Article

Exit mobile version