Haryana Nuh Violence: नूंह हिंसा मामले की जांच जारी, बोले सीएम खट्टर- दोषियों को मिलेगी सजा

Haryana Nuh Violence Update: नूंह में दो सप्ताह पहले हुई हिंसा के बाद बंद की गई इंटरनेट सेवा को आज यानी सोमवार को फिर से चालू कर दिया गया है. सरकार ने 31 जुलाई को हुई हिंसा के बाद आठ अगस्त तक मोबाइल इंटरनेट सेवाएं पूरी तरह से बंद कर दी थी. बाद में निलंबन को 13 अगस्त तक बढ़ा दिया गया था.

By Pritish Sahay | August 18, 2023 12:28 PM

मुख्य बातें

Haryana Nuh Violence Update: नूंह में दो सप्ताह पहले हुई हिंसा के बाद बंद की गई इंटरनेट सेवा को आज यानी सोमवार को फिर से चालू कर दिया गया है. सरकार ने 31 जुलाई को हुई हिंसा के बाद आठ अगस्त तक मोबाइल इंटरनेट सेवाएं पूरी तरह से बंद कर दी थी. बाद में निलंबन को 13 अगस्त तक बढ़ा दिया गया था.

लाइव अपडेट

नूंह हिंसा मामले पर जारी है जांच- सीएम खट्टर

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि नूंह हिंसा मामले में जांच जारी है और किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा. नूंह में 31 जुलाई को विश्व हिंदू परिषद के एक जुलूस पर भीड़ की ओर से हमला किए जाने के बाद हिंसा भड़क गई थी जिसमें दो होम गार्ड 6 लोगों की मौत हो गई थी. खट्टर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पुलिस जांच में जुटी हुई है और कार्रवाई कर रही है. उन्होंने कहा कि कोई भी दोषी बच नहीं पाएगा. विहिप के 28 अगस्त को ब्रज मंडल यात्रा पुनः शुरू करने की योजना के बारे में सरकार से इजाजत लेने को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि उन्हें इस बारे को कोई जानकारी नहीं है और इस तरह की स्थिति आने पर ही वो बोलेंगे.

शत्रुजीत सिंह कपूर बने हरियाणा के नये पुलिस महानिदेशक

शत्रुजीत सिंह कपूर को हरियाणा का पुलिस महानिदेशक नियुक्त किया गया

नूंह में हिंसा के दो सप्ताह बाद मोबाइल इंटरनेट सेवा बहाल

हरियाणा के नूंह में स्वतंत्रता दिवस से पहले सोमवार को सुरक्षा कड़ी कर दी गई है, हालांकि जिले में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बहाल कर दी गईं हैं. वहीं, 14 और 15 अगस्त को कर्फ्यू में भी सुबह 6 बजे से रात 8 बजे तक के लिए ढील दी गई है. गौरतलब है कि नूंह में दो सप्ताह पहले हिंसा हुई थी. सरकार ने 31 जुलाई को हुई हिंसा के बाद आठ अगस्त तक मोबाइल इंटरनेट सेवाएं पूरी तरह से बंद कर दी थी. बाद में निलंबन को 13 अगस्त तक बढ़ा दिया गया था. 31 जुलाई को एक धार्मिक यात्रा पर भीड़ की ओर से हमला किए जाने के बाद नूंह में हुईं झड़पों में दो होम गार्ड समेत छह लोगों की मौत हो गई थी. हिंसा की आग गुरुग्राम समेत आसपास के इलाकों में भी फैल गई थी.

फिर निकाली जाएगी ब्रज मंडल यात्रा

नूंह में हिंसा के बाद अब एक बार फिर ब्रज मंडल यात्रा निकालने की तैयारी हो रही है. आज यानी रविवार को हरियाणा के पलवल जिले के पोंडरी गांव में हिंदू संगठनों की ओर से महापंचायत का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम में एक बार फिर से यात्रा निकालने का ऐलान किया गया है. ब्रज मंडल यात्रा को 28 अगस्त को फिर से शुरू करने की घोषणा की गई है. गौरतलब है कि इससे पहले 31 जुलाई को इलाके में यात्रा के दौरान हिंसा भड़क गई थी. दो समुदायों के बीच भड़की हिंसा में 6 लोगों की मौत हो गई थी, सैकड़ों वाहनों को फूंक दिया गया था. हालात रप काबू करने के लिए प्रशासन को कर्फ्यू लगाना पड़ा था, साथ ही इंटरनेट सेवा भी बाधित कर दी गई थी.

हेट स्पीच पर सुप्रीम कोर्ट सख्त

सुप्रीम कोर्ट ने आज यानी शुक्रवार को नफरत भरे भाषण के मामलों पर गौर करने के लिए केंद्र सरकार से एक समिति गठित करने के लिए कहा है. कोर्ट ने कहा है कि हेट स्पीच किसी भी हालत में स्वीकार नहीं की जाएगी.

नूंह में 13 अगस्त तक मोबाइल इंटरनेट सेवाएं अस्थायी रूप से निलंबित हैं: हरियाणा सरकार

टीवी चैनल का संपादक गिरफ्तार

हरियाणा के नूंह और आसपास के जिलों में सांप्रदायिक हिंसा के संबंध में सोशल मीडिया पर कथित भड़काऊ पोस्ट करने पर टीवी मीडिया से जुड़े एक शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गुरुग्राम साइबर थाना पूर्वी पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है. बीते 31 जुलाई को नूंह में एक धार्मिक यात्रा के दौरान हमले और इसके बाद भड़की हिंसा में छह लोगों की मौत हो गई थी.

नूंह में विध्वंस अभियान के दौरान पूरी प्रक्रिया हुआ पालन किया

हरियाणा सरकार ने शुक्रवार को उच्च न्यायालय को सूचित किया कि उसने हिंसा प्रभावित नूंह जिले में विध्वंस अभियान चलाने से पहले पूरी प्रक्रिया का पालन किया और कहा कि यह जातीय नरसंहार का मामला नहीं है. पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय ने सोमवार को विध्वंस अभियान को रोकने का आदेश देते हुए कहा था स्पष्ट रूप से बिना किसी विध्वंस आदेश और नोटिस के कानून-व्यवस्था की समस्या का इस्तेमाल कानून द्वारा स्थापित प्रक्रिया का पालन किए बिना इमारतों को गिराने के लिए किया जा रहा है. मामला शुक्रवार को सुनवाई के लिए आने पर सरकार ने अदालत को बताया कि यह जातीय सफाए का मामला कतई नहीं है.

नूंह में मोबाइल इंटरनेट सेवा पर रोक 11 अगस्त तक बढ़ाई गई

हरियाणा सरकार ने हिंसा प्रभावित नूंह जिले में मोबाइल इंटरनेट और एसएमएस सेवा पर रोक मंगलवार को 11 अगस्त तक बढ़ा दी. इस कदम का उद्देश्य शांति और लोक व्यवस्था को भंग करने की किसी भी कोशिश को रोकना है. अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) टीवीएसएन प्रसाद ने कहा, “नूंह के उपायुक्त द्वारा मेरे संज्ञान में लाया गया है कि जिले में हालात अब भी गंभीर और तनावपूर्ण हैं. विभिन्न सोशल मीडिया मंच के माध्यम से गलत सूचना और अफवाहों के प्रसार को रोकने के लिए नूंह जिले के अधिकारक्षेत्र में मोबाइल इंटरनेट सेवाओं और बल्क एसएमएस को निलंबित करने का आदेश दिया गया है. इसमें बैंकिंग और मोबाइल रिचार्ज के एसएमएस को छूट दी गई है.” नूंह के पुलिस अधीक्षक (एसपी) नरेंद्र बिजारणिया ने मंगलवार को कहा कि हिंसा के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.

कर्फ्यू में कल 1 बजे से 3 बजे तक ढील

नूंह जिला मजिस्ट्रेट ने हिंसा के बाद लगाए गए कर्फ्यू में कल यानी 9 अगस्त को सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक ढील दी जाएगी.

कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल को पुलिस ने रोका

हरियाणा के नूंह दौरे पर जा रहे कांग्रेस के नौ सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल को राज्य पुलिस ने रेवासन गांव के पास रोक दिया. प्रतिनिधिमंडल में पार्टी सांसद दीपेंद्र हुड्डा और राज्य पार्टी प्रमुख उदय भान शामिल थे. हुडा ने इस दौरान कहा कि हमारा प्रतिनिधिमंडल नूंह शहर, नल्हड़ मंदिर और बाजारों का दौरा करना चाहता है.हम सभी से बात करना चाहते हैं. वहां काफी पुलिस तैनाती है. अगर यह पहले किया गया होता तो झड़प नहीं होती.

नूंह और मेवात में हाईकोर्ट ने बुलडोजर कार्रवाई पर लगायी रोक

खबरों की मानें तो हरियाणा के मेवात में हुए हिंसा के बाद सरकार ने उपद्रवियों पर कार्रवाई करते हुए अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाया था. अब हाईकोर्ट ने इस मामले पर सुनवाई करते हुए कार्रवाई पर रोक लगा दी है.

हिंसा के बाद कर्फ्यू से 4 घंटे की ढील

हरियाणा के मेवात में हुए हिंसा के करीब 7 दिन बीत चुके है. अब जाकर इलाके में व्यवस्था दुबारा पटरी पर लौटी है. इसी को मद्देनजर रखते हुए सरकार ने नूंह में कर्फ्यू से 4 घंटे की ढील दी है.

जारी रहेगा इंटरनेट पर प्रतिबंध

नूंह के डिप्टी कमिश्नर धीरेंद्र खड़गटा ने कहा है कि नूंह में इंटरनेट पर प्रतिबंध अभी जारी रहेगा. कुछ दिन में जैसे ही स्थिति ठीक होती है, हम प्रतिबंध हटा देंगे. कल से कर्फ्यू में एक घंटे की ढील बढ़ा दी गई है.

अमन-चैन और भाईचारा तोड़ते हैं उन्हें जवाब देना होगा- दुष्यंत

नूंह हिंसा को लेकर हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि आज हमें खड़ा होना पड़ेगा और ऐसे लोग जो हमारा अमन-चैन और भाईचारा तोड़ते हैं उन्हें जवाब देना होगा.

हरियाणा के नूंह में 7 अगस्त से प्रायोगिक आधार पर बैंक, एटीएम फिर से खुलेंगे

हरियाणा के नूंह जिले में विश्व हिंदू परिषद की जलाभिषेक यात्रा को लेकर झड़पें होने के एक हफ्ते बाद सोमवार को प्रायोगिक आधार पर बैंक और एटीएम फिर से खोले जाएंगे. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने कहा कि नूंह, तावड़ू, पुन्हाना, फिरोजपुर झिरका, पिंगावन और नगर निगम इलाकों में सोमवार को कुछ समय के लिए वित्तीय संस्थान खोले जाएंगे. जिलाधिकारी धीरेंद्र खड़गटा की ओर से रविवार को जारी आदेश के मुताबिक, प्रायोगिक आधार पर सात अगस्त को बैंक और एटीएम खोलने का फैसला किया गया है. बैंकों में वित्तीय लेनदेन पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 2 बजे तक होगा, जबकि एटीएम पूर्वाह्न 3 बजे तक खुले रहेंगे.

4 घंटे की मिलेगी ढील

नूंह जिला मजिस्ट्रेट ने आदेश जारी किया है कि हरियाणा के नूंह में सोमवार यानी 7 अगस्त 2023 को सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक जनता की आवाजाही के लिए नूंह में कर्फ्यू हटाया जाएगा.

पटरी पर लौट रहा है आम जनजीवन

हरियाणा के नूंह में हिंसा के बाद अब जिंदगी पटरी पर लौटने लगी है. कर्फ्यू में ढील की अवधि के दौरान नूंह, टौरू, पुन्हाना, फिरोजपुर झिरका और पिंगवोन और नगीना ब्लॉक के एमसी क्षेत्र में एटीएम खोले गए और इन क्षेत्रों के लिए बैंक कर्फ्यू अवधि के दौरान सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक खुले रहेंगे. नूंह जिला मजिस्ट्रेट ने आदेश जारी किया है कि 7 अगस्त यानी सोमवार को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक ही होगा नकद लेनदेन.

अवैध निर्माण के खिलाफ जारी रहेगा तोड़फोड़ अभियान

हरियाणा नूंह के डिप्टी कमिश्नर प्रशांत पंवार ने कहा है कि इलाके में स्थिति अब सामान्य है. एसपी और मैंने दोनों समुदायों के साथ बैठक की. हमने उनसे यह आश्वासन देने की भी अपील की है कि भविष्य में कोई घटना नहीं होगी. अवैध निर्माण के खिलाफ प्रशासन का तोड़फोड़ अभियान आने वाले समय में भी जारी रहेगा. किसी को निशाना बनाने के लिए कार्रवाई नहीं की जा रही है. हमारा मकसद शांति स्थापित करना है.

प्रशासन की अवैध निर्माण को ढहाने की कार्रवाई को कांग्रेस ने बताया अवैध

हरियाणा में जारी प्रशासन की कार्रवाई को कांग्रेस नेता ने अवैध बताया है. तोड़फोड़ अभियान पर नूंह से कांग्रेस विधायक चौधरी आफताब अहमद ने कहा है कि यह अभियान अवैध है और इस कार्रवाई से कुछ हासिल नहीं होगा. दोषी पाए जाने पर आरोपियों को कड़ी सजा दी जानी चाहिए, लेकिन गरीबों के घर, दुकानें तोड़ दी जाएंगी. सही नहीं है.

सीपीआई प्रतिनिधिमंडल को पुलिस ने रोका

इधर, हरियाणा के गुरुग्राम और नूंह में हिंसा प्रभावित इलाकों का दौरा करने पहुंचे चार सदस्यीय सीपीआई प्रतिनिधिमंडल को नूंह जिले के पास प्रभावित गांवों में प्रवेश करने से पहले पुलिस ने रोक दिया. पुलिस ने सीआरपीसी की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा के साथ-साथ प्रतिनिधिमंडल की सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए उन्हें आगे जाने से रोक दिया.

अवैध निर्माण जमींदोज

हरियाणा के अधिकारियों ने हिंसा प्रभावित नूंह जिले में एक होटल-सह-रेस्तरां सहित उन कई अवैध संरचनाओं को रविवार को ढहा दिया, जहां से पिछले सप्ताह की शुरुआत में झड़पों के दौरान एक धार्मिक यात्रा पर कथित तौर पर पथराव किया गया था. उपमंडलीय मजिस्ट्रेट अश्विनी कुमार ने बताया कि ये संरचनाएं अवैध रूप से बनाई गई थीं और इनका इस्तेमाल गुंडों ने हाल में हिंसा के दौरान पथराव के लिए किया था. नूंह के जिलाधिकारी धीरेंद्र खड़गटा ने कहा कि रविवार को भी कर्फ्यू में सुबह नौ बजे से दोपहर 12 बजे तक ढील दी गई थी. इससे पहले, जिला प्रशासन ने शनिवार को नलहड़ मेडिकल कॉलेज के आसपास की 2.6 एकड़ जमीन सहित 12 अलग-अलग स्थानों पर अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाया था.

Next Article

Exit mobile version