18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किरायेदार ने पत्नी की हत्या की, शव के टुकड़े कर पड़ोसी के छत पर छिपाया और कमरा खाली कर चला गया

Haryana : किरायेदार (tenant) घर खाली करके चला गया, जाने से पहले उसने पत्नी का कत्ल (killed his wife) किया. शव को टुकड़े-टुकड़े करके पॉलिथीन में भरा और पड़ोसी की छत पर रखे ड्रम में छिपा दिया. 15 दिन बाद जब दुर्गंध फैली तो शनिवार को शव का पता चला. हत्या का यह सनसनीखेज मामला बल्लभगढ़ की चावला कालोनी में भूपेंद्र के मकान का है.

फरीदाबाद (हरियाणा) : किरायेदार घर खाली करके चला गया, जाने से पहले उसने पत्नी का कत्ल किया. शव को टुकड़े-टुकड़े करके पॉलिथीन में भरा और पड़ोसी की छत पर रखे ड्रम में छिपा दिया. 15 दिन बाद जब दुर्गंध फैली तो शनिवार को शव का पता चला. हत्या का यह सनसनीखेज मामला बल्लभगढ़ की चावला कालोनी में भूपेंद्र के मकान का है.

भूपेंद्र की पत्नी विमला शर्मा ने बताया कि उनके घर की छत पर कई दिनों से दुर्गंध आ रही थी. शुक्रवार देर शाम उनकी बेटी छत पर कपड़े सुखाने गई तो दुर्गंध काफी बढ़ चुकी थी. बेटी ने इसके बारे में पिता भूपेंद्र शर्मा को बताया. शनिवार को भूपेंद्र ने दुर्गंध की वजह जानने के लिए छत पर रखे लोहे के ड्रम का ढक्कन खोला तो अंदर से तेज बदबू आ रही थी.

उन्होंने ड्रम को साइड में धकेला तो उसमें से कबाड़ के साथ साथ काले रंग की पॉलिथीन में शव होने का पता चला. भूपेंद्र शर्मा ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने देखा कि पॉलिथीन में महिला के शव के टुकड़े पड़े हुए हैं जो गल चुके हैं. पुलिस ने टुकड़ों को कब्जे में लेकर जांच व पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया.

Also Read: राकेश टिकैत ने कहा-तिरंगे का अपमान जिसने किया उसके खिलाफ कार्रवाई हो, पीएम मोदी के मन की बात पर दी ये प्रतिक्रिया

थाना शहर प्रभारी सुदीप सिंह ने बताया कि भूपेंद्र के घर के पडोसी सचिन जैन के घर में नेपाल निवासी राहुल तमांग व उसकी पत्नी इंद्रा किराए पर रहते थे. करीब 15 दिन पहले राहुल कमरा खाली करके चला गया. कमरा खाली करते समय उसके साथ उसकी पत्नी मौजूद नहीं थी. मकान मालिक सचिन के मुताबिक, कमरा खाली करने से दो से तीन पहले से ही उसकी पत्नी नहीं दिख रही थी. सचिन के पूछने पर राहुल ने कहा था कि वह गांव चली गई है.

पुलिस को शक है कि राहुल ने अपनी पत्नी की हत्या की और उसके शव को पड़ोस की छत पर छिपा दिया. राहुल के कमरे से एक आईडी बरामद हुई है जिसपर इंद्रा लिखा हुआ है. आईडी के मुताबिक मृतका की उम्र करीब 24 साल थी.

Posted By : Rajneesh Anand

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें