-
मनोहर लाल खट्टर सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव
-
अविश्वास कांग्रेस की संस्कृति है
-
कांग्रेस का आरोप राज्य सरकार ने लोगों का विश्वास खो दिया
Haryana NoConfidence Motion : हरियाणा में मनोहर लाल खट्टर की सरकार के खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव गिर गया है. आज विधानसभा में कांग्रेस पार्टी की ओर से सुबह 11 बजे अविश्वास प्रस्ताव पेश किया गया था जिसपर शाम तक चर्चा जारी थी.
मनोहर लाल खट्टर ने अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देते हुए कांग्रेस का धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि मुझे अवसर मिल गया है कि मैं अपने कार्यों के बारे में बता सकूं. खट्टर ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि अविश्वास कांग्रेस की संस्कृति है इसलिए वे अविश्वास प्रस्ताव लाते रहते हैं. उन्हें कोई बात पसंद ना हो तो अविश्वास करते हैं. मेरा आग्रह है उनसे कि वे हर छह माह पर अविश्वास प्रस्ताव लेकर आयें.
'No Confidence' is Congress' culture. When the party loses polls, there's no confidence on EVMs, for surgical strikes, it asked for evidence. 'Alochana for sake of alochana nahi karni chahiye'. If Congress is in power, all is well, but if it's BJP,then not: Haryana CM in Assembly pic.twitter.com/mju8nZE3Aa
— ANI (@ANI) March 10, 2021
आज सुबह मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस की ओर से भाजपा-जजपा सरकार के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव पेश किया गया और इस दौरान नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि सत्ताधारी दल ने लोगों का विश्वास खो दिया है. प्रश्नकाल समाप्त होने के बाद अध्यक्ष ने मंत्रिमंडल के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव के नोटिस को स्वीकार किया और इस पर चर्चा के लिए दो घंटे का समय तय किया.
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा, मुझे नेता प्रतिपक्ष (भूपेंद्र सिंह हुड्डा) और कांग्रेस के 27 अन्य विधायकों की ओर से अविश्वास प्रस्ताव प्राप्त हुआ है. हुड्डा ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व वाले हरियाणा मंत्रिमंडल के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव पेश करते हुए सदन में कहा कि राज्य सरकार ने लोगों का विश्वास खो दिया है. हुड्डा ने अध्यक्ष से अनुरोध किया कि अविश्वास प्रस्ताव पर गोपनीय मतदान की अनुमति दी जाये.
Also Read: केरल चुनाव से पहले PC Chacko ने कांग्रेस पार्टी छोड़ी, सोनिया गांधी को भेजा इस्तीफा
केंद्र के कृषि कानूनों के विरोध में प्रदर्शन कर रहे किसानों का मुद्दा सबसे पहले उठाते हुए हुड्डा ने कहा कि स्थिति ऐसी है कि सत्ताधारी पार्टी के विधायक अपने निर्वाचन क्षेत्रों में भी नहीं जा सकते. प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान हुड्डा ने कहा, इस सरकार ने लोगों का विश्वास खो दिया है. उनके विधायक अपने निर्वाचन क्षेत्रों में भी नहीं जा सकते. किसानों के मुद्दे पर हुड्डा ने मांग रखी कि हरियाणा विधानसभा की श्रद्धांजलि सूची में उन 250 किसानों का नाम शामिल किया जाए जिनकी आंदोलन के दौरान मौत हो गई.
Posted By : Rajneesh Anand