Haryana Politics : हरियाणा में क्या आम आदमी पार्टी (आप) और कांग्रेस के बीच गठबंधन खटाई में पड़ चुकी है? ऐसे कयास इसलिए लगा जा रहे हैं क्योंकि पार्टी सांसद संजय सिंह की ओर से कहा गया है कि ‘आप’ सभी 90 सीट पर उम्मीदवार उतारेगी. उम्मीदवारों की सूची जल्द जारी जाएगी. ऐसे ही कुछ संकेत हरियाणा इकाई के प्रमुख सुशील गुप्ता ने भी दिए हैं.
शाम तक ‘आप’ जारी कर सकती है उम्मीदवारों की सूची
सुशील गुप्ता ने सोमवार को कहा कि यदि कांग्रेस 5 अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए उसके साथ गठबंधन को अंतिम रूप देने में विफल रहती है तो पार्टी आज शाम तक सभी 90 सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर देगी. गुप्ता ने कहा कि हरियाणा में आप का हर कार्यकर्ता सभी 90 विधानसभा सीटों पर मजबूती से चुनाव लड़ने के लिए तैयार है. चुनाव के लिए गठबंधन के संबंध में ‘आप’ को कांग्रेस के जवाब के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि हम शाम तक 90 सीटों पर उम्मीदवारों की सूची जारी करेंगे.
‘आप’ मांग रही है 10 सीट
‘आप’ सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि पार्टी जितनी सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है उनकी संख्या को लेकर दोनों पार्टियों के बीच बातचीत अटकी हुई है. पार्टी 10 सीटों की मांग कर रही है, जबकि कांग्रेस पांच सीटों की पेशकश कर रही है. गुप्ता ने कहा कि ‘आप’ कांग्रेस के जवाब का इंतजार कर रही है, लेकिन अब तक कोई जवाब नहीं आया है.
Read Also : Haryana Election 2024: कांग्रेस की बैठक में हंगामा, बीच में उठकर चले गए भूपेंद्र सिंह हुड्डा
राहुल गांधी ने मांगी थी पार्टी नेताओं से राय
राहुल गांधी ने पिछले दिनों आप के साथ गठबंधन को लेकर कांग्रेस नेताओं से राय मांगी थी. कुछ नेता इसके समर्थन में आते दिखाई दिए जबकि भूपेंद्र सिंह हुड्डा गुट ने इससे साफ इनकार कर दिया.