Haryana Pollution: प्रदूषण का कहर, दिल्ली के बाद हरियाणा में भी स्कूल बंद

Haryana Pollution: दिल्ली और उसके आस-पास के क्षेत्रों में प्रदूषण का स्तर बेहद खराब होता जा रहा है. दिल्ली में वायु गुणवत्ता खतरनाक स्तर के पार पहुंच चुका है.

By ArbindKumar Mishra | November 16, 2024 5:14 PM

Haryana Pollution: बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली में स्कूलों को बंद कर दिया गया है और ऑनलाइन कक्षाएं शुरू हो चुकी हैं. दिल्ली के बाद अब हरियाण में भी स्कूलों को बंद करने का आदेश दे दिया गया है. हरियाणा सरकार ने 5वीं कक्षा तक के स्कूलों को अस्थायी रूप से बंद करने का आदेश दिया है. इस दौरान ऑनलाइन क्लास लिए जाएंगे. इस संबंध में स्कूल शिक्षा निदेशालय की ओर से सभी जिला उपायुक्तों को पत्र लिखा गया है.

Haryana pollution: प्रदूषण का कहर, दिल्ली के बाद हरियाणा में भी स्कूल बंद 2

हरियाणा में जारी है पराली जलाने की घटना

दिल्ली और आस-पास के इलाकों में वायु प्रदूषण का स्तर बढ़ने के बाद भी हरियाणा में पराली जलाने की घटना में कमी नहीं आई है. शनिवार को रोहतक-भिवानी रोड पर पराली जलाने की घटना हुई. जिसका वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है.

दिल्ली में लगातार चौथे दिन वायु गुणवत्ता गंभीर

दिल्ली में लगातार चौथे दिन वायु गुणवत्ता ‘गंभीर’ श्रेणी में दर्ज की गई. शनिवार सुबह नौ बजे एक्यूआई 407 रहा. दिल्ली में वायु प्रदूषण के ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुंचने के बाद सरकार ने ई-बस और सीएनजी से चलने वाली बस को छोड़कर अंतरराज्यीय बसों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया. इसके अलावा बीएस 3 पेट्रोल, बीएस 4 डीजल चार पहिया वाहनों पर भी रोक लगा दी गई है और उल्लंघन करने पर 20,000 रुपये के जुर्माने का प्रावधान है.

Next Article

Exit mobile version