Schools Reopen in Haryana हरियाणा में कोरोना के मामलों में दर्ज हो रही गिरावट को देखते हुए खट्टर सरकार ने राज्य में स्कूलों को फिर से खोलने का फैसला किया है. हरियाणा में 10 फरवरी से कक्षा 1 से 9 तक के सभी स्कूल (Haryana School) खोले जाएंगे. हालांकि, सरकार ने छात्रों के लिए ऑनलाइन कक्षाएं (Online Classes) जारी रखने का निर्णय लिया है.
इससे पहले, हरियाणा (Haryana School News) में 1 फरवरी से 10वीं से 12वीं तक के सभी स्कूल खोल दिए गए है. वहीं, कक्षा 1 से 9 तक के छात्रों के लिए ऑफलाइन स्कूल फिर से शुरू करने का फैसला 15 फरवरी के बाद लिए जाने की बात सामने आई थी. हालांकि, सरकार ने अब 10 फरवरी से कक्षा 1 से 9 तक के स्कूल खोलने की घोषणा कर दी है.
#COVID19 | Schools in Haryana will reopen from Feb 10 for classes 1 to 9. Online classes will also continue: State Govt
— ANI (@ANI) February 8, 2022
बता दें कि हरियाणा में निजी स्कूल (Private Schools in Haryana) संचालकों द्वारा भी लगातार सरकार (Haryana Government) पर दबाव बनाया जा रहा है. निजी स्कूल संचालक सभी कक्षाओं के लिए स्कूलों को खोलने की मांग कर रहे थे. उन्होंने सोमवार से स्कूल खोलने का एलान भी किया था, लेकिन सरकार की सख्ती के चलते ऐसा नहीं हो सका था. शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर (Kanwar Pal Gujjar) ने दो टूक कहा कि सरकार के फैसला लेने से पहले अगर कोई प्राइवेट स्कूल संचालक स्कूल खोलता है, तो उस पर कार्रवाई होगी.
Also Read: COVID19 Vaccination in India: 15-18 आयु वर्ग के 5 करोड़ से अधिक को कोविड वैक्सीन की पहली खुराक