Haryana Fire: हरियाणा के सोनीपत के राई औद्योगिक क्षेत्र में मंगलवार को रबर बेल्ट बनाने वाली फैक्ट्री में आग लग गई. बताया जा रहा है फैक्ट्री के बॉयलर फटने के बाद भीषण आग लग गई. अचानक आग की पलट उठने से फैक्ट्री में काम कर रहे करीब 40 मजदूर बुरी तरह से झुलस गए. घायलों को अस्पताल ले जाया गया है. घायलों में कुछ की स्थिति गंभीर बनी हुई है.
आग बुझाने का काम जारी
फैक्ट्री में भीषण आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को भेजा गया. घटना स्थल पर अग्निशमन विभाग के कर्मी और पुलिस अधिकारी हैं. लगातार आग बुझाने की कोशिश की जा रही है.
हरियाणा के मेवात में दो घरों में लगी आग
हरियाणा के मेवात में भी भीषण आग की खबर है. दो घरों में आग लगने से लाखों का घरेलू सामान जलकर राख हो गया. इस घटना में कथित तौर पर तीन पालतू जानवरों की भी मौत हो गई.
हरियाणा बल्लबगढ़ के मोहन रोड पर एक कंपनी के गोदाम में भी लगी थी आग
हरियाणा के बल्लबगढ़ के मोहन रोड पर एक कंपनी के गोदाम में 27 मई को सुबह भीषण आग लग गई थी. बाद में आग पर काबू पा लिया गया. किसी के घायल या हताहत होने की सूचना नहीं है.
दिल्ली के पश्चिम विहार में आंख के अस्पताल में लगी आग पर काबू पाया गया
पश्चिम दिल्ली के पश्चिम विहार इलाके में आंखों के एक निजी अस्पताल में मंगलवार को आग लग गयी. उन्होंने बताया कि लोगों को इमारत से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया और घटना में कोई घायल नहीं हुआ है. दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने बताया कि सुबह 11.35 बजे घटना के संबंध में फोन पर जानकारी मिली. यह आग ‘आई मंत्रा हॉस्पिटल’ की दूसरी मंजिल पर लगी थी. अधिकारी ने कहा कि दमकल की छह गाड़ियों को आग पर काबू पाने के लिए लगाया गया और दोपहर 12.30 बजे तक आग पर काबू पा लिया गया और संबंधित जगह को ठंडा करने की प्रक्रिया जारी है.