Haryana News : छात्रों ने यूट्यूब की मदद से बम बनाया, लगा दिया टीचर की कुर्सी के नीचे
Haryana News : हरियाणा के एक स्कूल में छात्रों ने टीचर से बदला लेने के लिए YouTube की मदद से विस्फोटक बनाना सीखा. इसके बाद उसे कुर्सी के नीचे लगाया.
Haryana News : हरियाणा के एक स्कूल से 12वीं क्लास के कुछ छात्रों को सस्पेंड कर दिया गया. उनपर महिला टीचर की कुर्सी के नीचे पटाखे जैसा बम विस्फोट करने का आरोप लगा था. छात्रों ने कथित तौर पर YouTube की मदद से विस्फोटक बनाना सीखा था. छात्रों के द्वारा की गई शरारत में हालांकि टीचर को कोई चोट नहीं आई, लेकिन छात्रों को एक सप्ताह के लिए स्कूल से सस्पेंड करने का फैसला शिक्षा विभाग ने लिया.
यूट्यूब से बम बनाना छात्रों ने सीखा
अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के अनुसार, टीचर के डांटने के बाद छात्रों ने यह शरारत की. एक छात्र ने कुर्सी के नीचे पटाखे जैसा दिखने वाला बम रखा, जबकि दूसरे ने रिमोट कंट्रोल का यूज करके विस्फोट कर दिया. बताया जा रहा है कि छात्रों ने यूट्यूब पर बम जैसा पटाखा बनाना सीखा था. रिमोट कंट्रोल की मदद से उसे चलाया.
Read Also : Haryana : आखिर प्रसव के दौरान महिला के पेट में कैसे छूटा रुई? जांच जारी
अभिभावकों ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों से मांगी माफी
हरियाणा शिक्षा विभाग ने मामले पर कार्रवाई की. शरारत में शामिल 13 छात्रों को एक सप्ताह के लिए सस्पेंड कर दिया. घटना के बाद शिक्षा विभाग के अधिकारी स्कूल पहुंचे. उन्होंने मामले की जांच की. अधिकारियों ने बताया कि बच्चों को स्कूल से निकालने के बारे में चर्चा हुई थी, लेकिन अभिभावकों ने माफी मांग ली. उन्होंने बॉन्ड भी भरा. इसमें वादा किया गया कि छात्र भविष्य में ऐसा व्यवहार नहीं करेंगे. घटना के बाद छात्रों की हरकतों पर चर्चा के लिए गांव में पंचायत भी बुलाई गई.