Haryana Violence: हरियाणा में हिंसा को लेकर पिछले दिनों कई खबरें आईं. इस बीच मामले में ताजा अपडेट है कि पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट ने नूंह में ध्वस्तीकरण अभियान पर सोमवार को रोक लगा दी, जहां पिछले सप्ताह सांप्रदायिक झड़पें होने के बाद प्रशासन ‘‘अवैध रूप से निर्मित’’ इमारतों पर बुलडोजर चला रहा था. कोर्ट ने सवाल किया कि क्या यह एक ‘‘जातीय सफाये की कवायद है.’’ आइए जानते हैं हिंसा को लेकर अबतक के दस बड़े अपडेट पर..
1. अज्ञात लोगों ने गुरुग्राम में सोमवार तड़के एक मजार में इबादत से संबंधित सामग्री में कथित तौर पर आग लगा दी.
2. पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट ने नूंह में ध्वस्तीकरण अभियान पर सोमवार को रोक लगा दी. न्यायमूर्ति जी एस संधावालिया और न्यायमूर्ति हरप्रीत कौर की हाई ने नूंह में इमारतों को ध्वस्त किये जाने की कार्रवाई का स्वत: संज्ञान लिया और हरियाणा सरकार को ध्वस्तीकरण अभियान रोकने का निर्देश दिया.
3. हाई कोर्ट ने कहा कि जाहिरा तौर पर, बिना किसी विध्वंस आदेश और नोटिस के, कानून और व्यवस्था की समस्या का इस्तेमाल कानून द्वारा स्थापित प्रक्रिया का पालन किए बिना इमारतों को गिराने के लिए किया जा रहा है. मुद्दा यह भी उठता है कि क्या कानून और व्यवस्था की समस्या की आड़ में किसी विशेष समुदाय की इमारतों को गिराया जा रहा है और राज्य द्वारा जातीय सफाये, की कवायद की जा रही है.
4. हाई कोर्ट ने हरियाणा सरकार को नोटिस भी जारी किया, जिसे महाधिवक्ता बी आर महाजन ने स्वीकार कर लिया. मामले की अगली सुनवाई 11 अगस्त को करना तय किया गया.
5. अधिकारियों ने कहा था कि जब 31 जुलाई को विश्व हिंदू परिषद (विहिप) की शोभायात्रा को पथराव करने वाली भीड़ ने निशाना बनाया था, तब कुछ इमारतों का इस्तेमाल दंगाइयों द्वारा किया गया था. पिछले कुछ दिनों में कई ‘‘अवैध तौर पर निर्मित’’ ढांचों को ढहा दिया गया है. उक्त हिंसा में होम गार्ड के दो जवान और एक इमाम समेत छह लोग मारे गए थे.
6. गुरुग्राम के खांडसा गांव में स्थित मजार में, अज्ञात लोगों के एक समूह ने सोमवार तड़के इबादत से संबंधित सामग्री में कथित तौर पर आग लगा दी. मजार की देखरेख करने वाले व्यक्ति ने बताया कि स्थानीय लोगों द्वारा आग पर काबू पाये जाने तक इबादत से जुड़ी कुछ सामग्री जल गयी. मजार पर मुस्लिम और हिंदू, दोनों समुदायों के लोग जाते हैं.
7. मजार की देखरेख करने वाले घसीटा राम द्वारा पुलिस में दर्ज कराई गयी शिकायत के अनुसार, रविवार रात साढ़े आठ बजे जब वह खांडसा गांव स्थित मजार से फिरोज गांधी कॉलोनी स्थित अपने घर के लिए निकले तबतक सब कुछ सामान्य था. उन्होंने सेक्टर-37 पुलिस थाने में दर्ज कराई गई शिकायत में कहा कि रात लगभग एक बजकर 30 मिनट पर मुझे मजार के पास रहने वाले किसी व्यक्ति का यह फोन आया कि कुछ अज्ञात लोगों ने इसमें आग लगा दी है.
Also Read: हरियाणा हिंसा: कई दुकानों और धार्मिक स्थलों में आगजनी, दस प्वाइंट में जानें अबतक क्या हुआ
8. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मजार में आगजनी के मामले में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 34 (साझा इरादे को आगे बढ़ाने में कई व्यक्तियों द्वारा मिलकर काम करना), 153 ए (विभिन्न समूहों के बीच वैमनस्य को बढ़ावा देना), 188 (लोक सेवक के आदेश की अवज्ञा), 436 (मकान को नष्ट करने के इरादे से आग या विस्फोटक पदार्थ से किया गया कृत्य) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपियों की पहचान करने और उन्हें गिरफ्तार करने की कोशिशें की जा रही हैं.
9. मजार में आगजनी की यह घटना तब हुई, जब पिछले हफ्ते पड़ोसी जिले नूंह में शुरू हुई सांप्रदायिक झड़पों के आसपास के इलाकों में फैलने के मद्देनजर गुरुग्राम में दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लगी हुई थी जिसके तहत चार या इससे ज्यादा लोगों के एकत्र होने पर पाबंदी है। गुरुग्राम जिला प्रशासन ने सोमवार को धारा 144 हटा ली.
10. नूंह जिले में अधिकारियों ने रविवार को एक होटल सहित कुछ अवैध ढांचों को ध्वस्त कर दिया, जहां से कथित तौर पर धार्मिक यात्रा पर पथराव किया गया था. हाई कोर्ट ने ध्वस्तीकरण अभियान का स्वत: संज्ञान लिया और राज्य सरकार को आगे कोई तोड़फोड नहीं करने का निर्देश दिया.
Also Read: हरियाणा हिंसा एक ‘बड़ा गेम प्लान’ ? ‘पहाड़ियों पर जाकर गोलीबारी, छतों पर जमा किये गये पत्थर’
11. गुरुग्राम के तिगरा गांव में सोमवार को महापंचायत के बाद गठित एक समिति ने इमाम की हत्या की ‘‘निष्पक्ष जांच’’ के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) के गठन की मांग करते हुए दावा किया कि गांव के कुछ युवाओं को हमले के संबंध में बलि का बकरा बनाया गया. उपायुक्त और पुलिस आयुक्त को दिए ज्ञापन में समिति ने मस्जिद पर हमले के ‘‘कारणों’’ की जांच की भी मांग की.
12. नूंह जिले में विहिप की यात्रा पर हमले के कुछ घंटों बाद, एक अगस्त की सुबह भीड़ द्वारा गुरुग्राम के सेक्टर 57 में अंजुमन मस्जिद पर हमला मामले में कम से कम चार ग्रामीणों को गिरफ्तार किया गया था. गिरफ्तारी के विरोध में ये महापंचायत आयोजित की गयी. ज्ञापन में कहा गया कि पुलिस के पास उनके खिलाफ कोई प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष सबूत नहीं है और उन्हें केवल बलि का बकरा बनाया गया है. गिरफ्तारियां केवल संदेह और गलत जानकारी के आधार पर की गईं.
13. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गुरुग्राम में राठीवास गांव के पास एक ढाबे में शनिवार रात को आग लगा दी गयी थी और इस संबंध में उसी रात बिलासपुर थाने में एक प्राथमिकी दर्ज की गयी. गुरुग्राम पुलिस ने यह भी बताया कि उसने रविवार रात सोहना में हिंसा मामले के 15 आरोपियों को गिरफ्तार किया और उन्हें एक अदालत ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
14. कांग्रेस की हरियाणा इकाई के प्रमुख उदयभान के नेतृत्व में प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को नूंह का दौरा करने की योजना बनाई है. पार्टी ने कहा कि यात्रा का उद्देश्य क्षेत्र में शांति और भाईचारा फिर से स्थापित करना है. हाई कोर्ट ने राज्य सरकार को एक हलफनामा पेश करने का भी निर्देश दिया कि पिछले दो सप्ताह में नूंह और गुरुग्राम दोनों में कितनी इमारतें ध्वस्त की गई हैं और क्या ध्वस्तीकरण की कार्यवाही से पहले कोई नोटिस जारी किया गया था.
15. शुक्रवार को हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने बुलडोजर के इस्तेमाल पर एक सवाल का जवाब देते हुए कहा था कि जहां भी जरूरत होगी, बुलडोजर का इस्तेमाल किया जाएगा.